img-fluid

बिहार में लाभार्थियों को जुलाई से प्रतिमाह 1100 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

June 21, 2025


पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने घोषणा की कि बिहार में लाभार्थियों को (Beneficiaries in Bihar) जुलाई से प्रतिमाह 1100 रुपए (Rs. 1100 per month from July) सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी (Will get Social Security Pension) । नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब प्रतिमाह 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय और कल्याणकारी राज्य की दिशा में एक मजबूत प्रयास है, जिसका उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों को आर्थिक सहारा देना है। सरकार की यह योजना जल्द ही लागू की जाएगी और इससे लाखों लाभार्थियों को सीधा फायदा मिलेगा।

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।

Share:

  • "लोकतंत्र का उल्लंघन" है यूथ कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी - पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

    Sat Jun 21 , 2025
    जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि यूथ कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी (Arrest of Youth Congress Leaders) “लोकतंत्र का उल्लंघन” है (Is “Violation of Democracy”) । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया एवं निर्मल चौधरी की गिरफ्तारी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved