देश

केरल में 75 लाख की लॉटरी जीत दहशत में आया बंगाल का शख्‍स, पुलिस स्टेशन जाकर मांगी सुरक्षा

त्रिवेंद्रम (Trivandrum) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रहने वाले एसके बदेश आश्चर्य में थे. उन्होंने केरल सरकार की 75 लाख रुपये की स्त्री शक्ति लॉटरी जीती थी. इस बात का पता चलते ही वह खुशी में झूमने लगे, लेकिन साथ ही उन्हें डर भी लगने लगा. वह मंगलवार की देर रात दहशत में मुवत्तुपुझा पुलिस स्टेशन (Muvattupuzha Police Station) पहुंच गए और अपनी लॉटरी (lottery) के लिए सुरक्षा की मांग करने लगे.

बदेश ने बताया कि वह दो कारणों से पुलिस स्टेशन गए थे. पहला उन्हें औपचारिकताएं नहीं पता थीं. उन्हें नहीं पता था कि लॉटरी जीतने के बाद इनाम की रकम कैसे मिलेगी. दूसरा, उन्हें डर था कि कोई उनसे टिकट छीन लेगा. लिहाजा, वह पुलिस स्टेशन पर सुरक्षा मांगने के लिए चले गए.


पुलिस ने किया पूरी सुरक्षा देने का वादा
इसके बाद मुवत्तुपुझा पुलिस ने उन्हें औपचारिकताएं समझाईं और पूरी सुरक्षा देने का वादा किया. बदेश ने पहले भी लॉटरी से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन वह कभी भी जीत नहीं पाए थे. इस बार भी जब वह लॉटरी के नतीजे देखने के लिए बैठे, तो उन्हें जीतने की उम्मीद कम ही थी.

सड़क निर्माण का काम कर रहे थे बदेश
जब बदेश ने टिकट खरीदा था, तब वह एर्नाकुलम के छोटानिकारा में सड़क निर्माण का काम कर रहे थे. बदेश को केरल आए अभी ज्यादा साल नहीं हुए हैं और वह ठीक से मलयालम भाषा बोल और समझ भी नहीं पाते हैं. उन्होंने लॉटरी के नतीजे को जानने के लिए अपने दोस्त कुमार को बुलाया.

घर वापस जाकर खेती का काम करेंगे
बदेश ने बताया कि पैसे मिलने के बाद वह पश्चिम बंगाल में अपने घर वापस जाना चाहता है. उसका कहना है कि केरल में भाग्य से उसे जो मिला है, उससे वह अपने घर का नवीनीकरण करने के अलावा खेती का विस्तार करेगा.

Share:

Next Post

मूत्राशय कैंसर से देश में सालाना होती है 11 हजार मौतें, Smokers में 4 गुना अधिक जोखिम

Sat Mar 18 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। धूम्रपान करने वालों (smokers) में मूत्राशय कैंसर (Bladder cancer) का जोखिम चार गुना अधिक होता है। ग्लोबोकॉन 2020 (Globocon 2020) के अनुसार यह कैंसर भारत (India) में 17वां सबसे आम है। इसकी वजह से देश में सालाना 11 हजार से अधिक लोगों की मौतें (11 thousand more deaths annually) हो रही […]