इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जघन्य अपराध करने वाले जेल में बन गए भजन गायक

  • सुंदरकांड के दौरान जेल अधिकारी ने गाए भजन तो कैदी थिरके

इंदौर। सेंट्रल जेल (Central Jail) में जघन्य अपराधों में सजा काट रहे ऐसे बंदी इन दिनों वहां होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में अपने हुनर दिखा रहे हैं। नववर्ष के उपलक्ष्य में कल हुए अखंड सुंदरकांड (Akhand Sundarkand) के दौरान कुछ ऐसे बंदी भी सामने आए, जो हत्या, डकैती और धोखाधड़ी के मामले में सजा काट रहे हैं, जिन्होंने कई धार्मिक भजन गाकर खूब दाद बंटोरी, वहीं जेल अधिकारी ने भी भजन गाए तो कैदी झूम उठे।


सेंट्रल जेल में कल अखंड सुंदरकांड पाठ का आयोजन और गन्नू महाराज की भजन संध्या (Bhajan Sandhya of Gannu Maharaj) का आयोजन किया था। इस दौरान जेल अधीक्षक अलका सोनकर (Jail Superintendent Alka Sonkar) और अन्य अधिकारियों ने भजन गाए तो कैदी भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी भजन गाए। इस दौरान कुछ बुजुर्ग बंदी भी भजनों की धुन पर जमकर थिरके। हाल ही में एसटीएफ (STF) द्वारा धोखाधड़ी के मामले में पकड़ाए एक जालसाज ने भजन गाकर कैदियों को नाचने पर मजबूत कर दिया। जेल में 26 जनवरी की तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके लिए कैदी खुद को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

Share:

Next Post

बिहार के मंत्रालय में कोरोना का कहर, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, दोनों उपमुख्यमंत्री समेत पांच मंत्री संक्रमित

Wed Jan 5 , 2022
पटना। देश में जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है वहीं बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत पांच मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंत्रियों में सुनील कुमार, अशोक चौधरी और […]