img-fluid

भारत मोबिलिटी में कार से भी महंगी मोटरसाइकिल, यूथ का ध्‍यान खींचने में कामयाब, जानें

January 21, 2025

नई दिल्‍ली । भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो(India Mobility Global Expo) में कई कंपनियां अपनी शानदार मोटरसाइकिल(Superb motorcycle) भी लेकर आई हैं। खासकर इस इवेंट में महंगी(Expensive at events) और लग्जरी मोटरसाइकिल ग्राहकों(Luxury motorcycle customers) का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही हैं। मौजूदा दौर में बाइक युवाओं के लिए स्टाइल और शौक का हिस्सा है। देश में ऐसे युवाओं की भी बड़ी तादाद है जो कार होते हुए भी महंगी बाइकों का न सिर्फ शौक रखते हैं बल्कि लंबी राइड के लिए भी इनका इस्तेमाल करते हैं। ऐसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए मोबिलिटी एक्सपो में सुपर बाइकों के मॉडल को उतारा गया है। इसे युवा खूब पसंद कर रहे हैं।

भारी भरकम लुक कर रहा आकर्षित


बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएसए अपने कमाल की पावर और भारी-भरकम लुक की वजह से युवाओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। भारत मोबिलिटी एक्सपो में शो-केस की गई बीएमडब्ल्यू की यह बाइक 1,300cc के लिक्विड-कूल्ड बॉक्सर्ट्विन के दमदार इंजन के साथ उतारी गई है। 145 हॉर्सपावर (एचपी) की ताकत और 149 न्यूटन-मीटर (एनएम) का टॉर्क इस बाइक को तूफानी रफ्तार प्रदान करता है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

कंपनी का दावा है कि इसमें 19 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबे व दुर्गम सफर के लिए उपयुक्त है। इसमें मौजूद एबीएस प्रो और राइडर असिस्टेंस सिस्टम, आरामदायक सस्पेंशन और हैंडलिंग युवाओं की इसके प्रति दीवानगी को और बढ़ाता है। इसका इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन इस पर पड़ने वाले भार के अनुसार समायोजित हो जाता है। बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएसए की एक्स-शोरूम कीमत 22.95 लाख है।

फ्रंट लुक में बदलाव

बीएमडब्ल्यू ने एस-1000 आरआर बाइक को भारत मोबिलिटी एक्सपो में लांच किया है। इस सुपरबाइक की एक्स शोरूम कीमत 21.10 लाख रुपए है। पहली बाइकों की तुलना में यह बाइक ज्यादा शार्प दिखाई दे रही है। इसके फ्रंट लुक में बदलाव के साथ-साथ नया विंगलेट उपलब्ध कराया गया है। ये विंगलेट पूर्व की बाइक की तुलना में ज्यादा डाउनफोर्स जनरेट करते हैं। साइड फेयरिंग पर गिल्स, फ्यूल-टैंक का साइज और ऊपर की ओर मुड़ा हुआ टेल सेक्शन समेत अन्य बदलाव कर बेहद खूबसूरती से पोजिशन किए गए हैं, ताकि ये बाइक खरीदारों का ध्यान खींच सके।

Share:

Maha Kumbh: राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ में स्नान की आ गई तारीख, जानें कब जाएंगे प्रयागराज

Tue Jan 21 , 2025
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ (Maha Kumbh) चल रहा है. इसमें देश के अलावा विदेश से भी लोग शामिल हो रहे हैं. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इसमें शामिल होने वाले हैं. जानकारी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved