भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अपराधों की राजधानी बना भोपाल, 48 घंटे में एक हत्या, 4 हत्या के प्रयास में की फायरिंग

  • एक भी मामले में आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

भोपाल। शांति का टापू कहा जाने वाला भोपाल अपराधों की राजधानी में तबदील हो रहा है। बीते 48 घंटे के भीतर यहां सरेराह हत्या, गोली मारकर युवक को घायल करने तथा जमीन विवाद में बलवा फायरिंग और तलवारबाजी जैसी चार बड़ी वारदातें सामने आ चुकी हैं। स्मार्ट और पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग के दावे करने वाले अधिकारी इन बड़ी वारदातों के बाद मोन हैं। वहीं एक भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।


  • केस-1 : सरेराह होटल मैनेजर की हत्या
    टीला जमालपुरा इलाके में मंगलवार की रात वसीम खान पुत्र शरीफ खान (35) ग्राम निपानिया जाट थाना ईटखेड़ी सरेराह चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक अल्पना तिराहे के पास होटल रामा इंटरनेशनल में मैनेजर का काम करता था। वह रोजाना बस से अपडाइन करता था। घटना की रात ड्यूटी खत्म होने के बाद वसीम ई-रिक्शा से सिंधी कालोनी चौराहा पहुंचा। वहां से वह पैदल बैरसिया बस स्टैंड की तरफ बस पकडऩे के लिए जा रहा था। पैदल चलते हुए वसीम सांई मंदिर के पास पहुंचा, तभी मोटर सायकिल सवार दो युवकों ने उसे घेर लिया। वह कुछ समझा पाता, इसके पहले दोनों ने उसके सीने में चाकू से कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई।
  • केस-2 : युवक के पांव में मारी गोली
    केस दो- बैरागढ़ पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर रात मछली मार्केट के पास लकी नामक युवक को गोली मारी गई थी। लकी ने अविनाश नामक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया था। वारदात पुरानी रंजिश के चलते होना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि गोली युवक को लगी है। लेकिन पूरी घटना संदिग्ध है। एक पुराने प्रकरण में राजीनामा कराने के इरादे से घटना को अंजाम दिया गया है।
  • केस-3 : प्रतिष्ठित बिल्डर व मछली कारोबारी के बीच फायरिंग
    अमलतास बिल्डर्स एन्ड डेवलपर्स के मालिक अब्दुल्ला की विवादित जमीन पर बीती रात बिल्डर द्वारा भाड़े पर हायर किए बदमाश मुख्तार मलिक व दो दर्जन गुर्गों ने बीती रात कोहेफिजा के अहमदाबाद पैलेस इलाके में जमकर बवाल किया। आरोपियों ने तलवारबाजी कर चंद्रशेखर व उसके साथियों को घायल कर दिया। बदले में चंद्रशेखर व साथी शारिक ने जमकर फायरिंग और चाकूबाजी की। जिसमें मुख्तार के एक गुर्गे को चोट आई है।
  • केस-4 : युवक पर तलवार से कातिलाना हमला किया
    अशोका गार्डन थाने के प्रभारी थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि चंद्रा स्वीट्स के पास एक कोचिंग क्लासेस में एक युवती पढऩे आती है। युवती को उसका दोस्त कोचिंग छोडऩे और लेने आता था। उक्त युवती को आरोपी शोएब पसंद करता है। उसे युवक का युवती को छोडऩे आना पसंद नहीं था। बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे युवक युवती को छोडऩे आया था। इस दौरान शोएब ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई लगा दी। मारपीट के बाद दोनों पार्टी में समझौता भी हो गया था।
    युवती के दोस्त ने समझौता होने के बाद अशोका गार्डन में रहने वाले अकीब को घटना की जानकरी दी थी। उसका कहना था कि तुम्हारे रहते हुए मेरी अशोका गार्डन में शोएब ने पिटाई कर दी। अकीब को यह बात पसंद नहीं आई और आकीब ने युवक से कहा कि वह शोएब को समझा देगा। आकीब ने सोयेब से बातचीत की उसे समझाइश दी थी। सोयेब को यह बात नागवार गुजरी। आकीब की समझाइश से गुस्साए शोएब ने आकीब की तलाश शुरू कर दी। उसे पता चला कि अकीब इकबाल कॉलोनी में है तो रात करीब सवा दस बजे के आसपास शोएब अपने साथियों को लेकर इकबाल कॉलोनी पहुंच गया। वहां अकीब के साथ उसे अरमान मिल गया। शोएब ने आकीब के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। इस बीच अरमान उर्फ बिट्टू पिता जब्बार खान (22) बलवीर ढाबा के पीछे, आजाद नगर ने बीच बचाव किया तो शोएब ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Share:

Next Post

राजभवन के भित्ति चित्रों पर PWD ने पोता डामर

Thu May 19 , 2022
लाखों रुपए खर्च करके बनवाई आदिवासी पेंटिंग खराब भोपाल। राजभवन की दीवारों पर बनी आदिवासी चित्रकला पर लोक निर्माण विभाग की सड़क निर्माण एजेंसी सरमन इंडिया ने डामर पोत दिया है। इसकी वजह से लाखों रुपए खर्च की गई आदिवासी चित्रकारी खराब हो गई है और राजभवन की सुंदरता पर कालिख सा पुत गया है। […]