भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल: पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने की शिकायत, 12 लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस

भोपाल। पूर्व महापौर आलोक शर्मा की शिकायत पर रविवार देर रात 12 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया है। पूर्व महापौर ने यह शिकायत कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया एक एक जैन संत के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने जैन समाज के एक महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया था। इस बारे में पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोगों की शिकायत पर रविवार देर रात कोतवाली पुलिस ने नामजद समेत 12 से ज्यादा लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है।
पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि वह और उनके परिचित व्यापारी कुछ सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े हैं। इसी ग्रुप में रविवार को एक मैसेज सर्कुलेट हुआ। इसमें जैन समाज के महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। उन्होंने इस संबंध में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस से शिकायत की। मामले की जांच कर रहे एएसआई इंदर सिंह ने बताया कि जांच के बाद इस मामले में योगेश चंद्र जैन, प्रद्युम्न जैन, दिनेश जैन और एच मोहिवाल समेत 12 से अधिक लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में एफआईआर की गई है।
Share:

Next Post

गैरों के कारण नहीं अपनों के भितरघात से हारे चुनाव : तेजस्वी

Mon Dec 21 , 2020
  पटना। राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया कि चुनाव में सामने वाले दुश्मनों से नहीं, बल्कि अपने ही आस्तीन के सांप से हमारी हार हुई है। उन्होंने हार का कारण भितरघात बताया है। बैठक में आए पार्टी नेताओं से स्पष्ट कह दिया कि माइंड क्लियर करिए। जिन्हें चुनाव लड़ना […]