img-fluid

भोपाल : गर्लफ्रेंड ने कॉल कर शूटिंग के लिए बुलाया फोटोग्राफर, बॉयफ्रेंड ने रास्ते में लूट लिया

January 16, 2025

भोपाल । भोपाल (Bhopal) के बैरसिया इलाके (Berasia Area) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. लड़की (Girl) ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के कहने पर एक फोटोग्राफर (Photographer) को कॉल कर शूटिंग (Shooting) के लिए बुलाया था. इसके बाद जब फोटोग्राफर आ रहा था तो बॉयफ्रेंड ने घात लगाकर उसे रास्ते में लूट लिया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस ने कपल और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को फरियादी अजय कुशवाह ने पुलिस को सूचना दी कि उसे एक युवती ने कॉल कर बैरसिया में बर्थडे पार्टी में फोटो खींचने और वीडियो बनाने के लिए बुलाया था. शाम को जब फोटोग्राफर ने बैरसिया पहुंचकर युवती के नंबर पर कॉल किया तो उसने नरसिंहगढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास बुलाया. वहां पहुंचने पर एक व्यक्ति मिला, जो फोटोग्राफर को देवलखेडा रोड पर लेकर गया. देवलखेडा रोड पर उस शख्स के और साथी पहले से मौजूद थे, जिन्होने फोटोग्राफर की बाइक, कैमरे, मोबाइल और वीडियोग्राफी का सामान छीन लिया.

इस मामले की सूचना मिलते ही बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा और उनकी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की. इस दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी लगा, जिसमें एक संदिग्ध कार नजर आई, जो घटना के पहले और बाद में वहां से गुजरते हुए दिखी. इस पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया.

14 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लूट का सामान बेचने के लिए बैरसिया आ रहे हैं. पुलिस टीम ने आरोपी के आने के रास्ते पर जांच शुरू की. मुखबिर द्वारा बताई गई कार और बाइक आने पर घेराबंदी कर ली और लूटा गया सामान व लूटी गई बाइक के साथ-साथ लूट में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की कार को बरामद कर लिया.


फोटोग्राफर बनने की चाहत में बना लुटेरा
थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी अनिकेत ने बताया कि वह फोटोग्राफर बनना चाहता था, लेकिन उसके पास कैमरा खरीदने के लिए रुपये नहीं थे. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को प्लान बताया, जिसे उसने मान लिया. प्लान के मुताबिक, लड़की ने फोटोग्राफर अजय को कॉल कर शूटिंग के लिए बैरसिया बुलाया.

इस दौरान अनिकेत और उसके साथी खालिद खां, अनिल, बंटी और राजेश ने मिलकर देवलखेडा रोड पर फोटोग्राफर को लूट लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कैमरा, दो लेंस, एक प्लस लाइट स्टैंड, सॉफ्ट बॉक्स, बैटरी, मोबाइल फोन, बाइक के साथ-साथ लूट में इस्तेमाल की गई कार जब्त कर ली है. पुलिस ने आरोपी कपल समेत उनके 4 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Share:

Mahakumbh 2025: डिप्रेशन में था, नींद नहीं..., महाकुंभ में वायरल IIT बाबा ने किया बड़ा खुलासा

Thu Jan 16 , 2025
नई दिल्‍ली । प्रयागराज(Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों भक्त संगम (Millions of devotees confluence in Maha Kumbh)में डुबकी लगा चुके हैं। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले महाकुंभ (Maha Kumbh)में बड़ी संख्या में साधु-संतों, बाबाओं की मौजूदगी है। इन्हीं में एक अभय सिंह हैं, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved