भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

स्मार्ट सिटी में भोपाल दूसरे नंबर पर, इंदौर चौथे पर

भोपाल। स्वच्छता के मामले में भोपाल शहर पिछड़ गया है, लेकिन स्मार्ट सिटी के मामले में भोपाल देश के 100 शहरों में दूसरे नंबर पर है। जबकि स्वच्छता के मामले में देश में पहले नंबर वाला इंदौर शहर स्मार्ट सिटी के मामले में देश में चौथे नंबर पर है। शुक्रवार को केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों को लेकर रैंकिंग जारी की है। इसमें अहमदाबाद पहले और इंदौर को चौथा स्थान मिला है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भोपाल प्रदेश में पहले पायदान पर है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह रैंकिंग केंद्र सरकार द्वारा की जाने वाली समीक्षा के आधार पर जारी की गई है। इसमें कार्यों की पूर्णता, टेंडरिंग प्रक्रिया के साथ अन्य रिपोर्ट व दस्तावेजों की अवलोकन किया जाता है। देश के पहले दस शहरों में वाराणासी, आगरा, बड़ौदरा, सूरत, सालेम, विशाखापटनम शामिल हैं।

इन प्रोजेक्ट के चलते मिला दूसरा स्थान
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएससीडीसीएल) द्वारा एरिया बेस्ड डेवलवमेंट (एबीडी) व पेन सिटी प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। टीटी नगर स्थित 343 एकड़ क्षेत्र में एबीडी प्रोजेक्ट के तहत बुलेवार्ड स्ट्रीट, स्मार्ट रोड, गर्वमेंट हाउसिंग फेस-1 व दशहरा मैदान रीडेवलवमेंट का काम अंतिम चरणों में है। पेन सिटी प्रोजेक्ट में हैरिटेज कंसर्वेशन प्रोजेक्ट के तहत शहर की एतिहासिक इमारतों में शामिल सदर मंजिल को संरक्षित करने का काम किया जा रहा है। यह काम भी 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। छोटे तालाब के रानी कमलापति घाट पर पुराने शहर को नए शहर से जोडऩे वाला आर्च ब्रिज का निर्माण दो माह के अंदर पूरा हो जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बटरफ्लाई पार्क का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य भी ऐसे किया जा रहा है कि लोग इसका उपयोग कर सके। उधर, स्मार्ट सिटी ने बड़े तालाब स्थित वीआइपी रोड पर लगाए सोलर प्लांट का काम भी पूरा कर लिया है।

Share:

Next Post

दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग क्षमता में हुई वृद्धि : गृह मंत्रालय

Sat Nov 21 , 2020
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए जो निर्देश दिए हैं उसका असर दिखने लगा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद आईसीएमआर ने आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की क्षमता 27,000 प्रतिदिन से बढ़ाकर 37,200 कर दी है। दिल्ली में 19 नवम्बर को 30,735 सैंपल […]