भोपाल: भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान पर 31 मई को “देवी अहिल्याबाई महिला महाशक्ति महासम्मेलन” का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में दो लाख महिलाओं के शामिल होने की बात कही जा रही है. इस सम्मेलन को पीएम मोदी संबोधित करेंगे जहां देवी अहिल्याबाई के हौसले को याद कर ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के जज्बों को एमपी की महिलाओं के सामने उदाहरण के तौर पर पेश किया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का देश में पहला महिला सम्मेलन होगा.
बताया जा रहा कि इस कार्यक्रम में एक बार फिर से ऑपरेशन सिंदूर का रंग छाने वाला है. जिस तरह कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कमान संभाली थी. ठीक उसी तरह एमपी की महिलाओं ने प्रदेश में महाशक्ति महासम्मेलन के भव्य आयोजन की कमान अपने कंधों पर ली है. बता दें कि व्यवस्थाओं के लिए दो सौ महिला टीम लीडर्स का चयन किया है. इन महिलाओं को 14 प्रकार के कामों की जिम्मेदारी दी जाएगी.
महिला सशक्तिकरण के इस सम्मेलन में भोपाल और आसपास के 4 संभागों से महिलाएं बुलाई जाएंगी. इनमें एमपी के दूसरे जिलों से स्व सहायता समूहों की सदस्य, लखपति दीदी, ड्रोन दीदी जैसे काम करने वाली महिलाएं सम्मेलन में शामिल होंगी. भोपाल, सागर, इंदौर और उज्जैन संभाग पर इसलिए फोकस किया गया है क्योंकि पीएम सुबह 11 बजे ही राजधानी पहुंच जाएंगे ऐसे में रीवा, शहडोल, जबलपुर से भोपाल आने वाली महिलाओं को समय से पहुंचने में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
पीएम मोदी के भोपाल वीजिट से एमपी को कई बड़ी सौगाते मिलने वाली हैं. जिसके लिए प्रदेश के दिग्गज मंत्री अपने इलाके के कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे. बताया जा रहा कि कल यानी देवी अहिल्याबाई के 300 वें जयंती पर पीएम मोदी महिला सम्मेलन के मंच से ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. इसी के साथ वे इंदौर मेट्रो के वर्चुअल करने के साथ ही कई जिलों में विकास, कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved