भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भारत भवन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी भूरीबाई

  • पद्मश्री से सम्मानित भूरीबाई ने भारत भवन के निर्माण में ढोए थे ईंट-पत्थर

भोपाल। आज से 39 साल पहले जिस भारत भवन के निर्माण में भूरीबाई ने एक मजदूर के रूप में सिर पर ईंटे ढोई थीं, उसी भारत भवन की 39वीं वर्षगांठ समारोह में वह आज मुख्य अतिथि बनेंगी। भारत भवन में छह रुपए प्रतिदिन पर मजदूरी करने वाली भूरीबाई अब प्रख्यात चित्रकार बन गई हैं। गौरतलब है कि हाल ही में भूरीबाई को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। भूरीबाई कहते हैं कि मुझे लगता है आज भारत भवन में अतिथि बनना पद्मश्री या दुनिया के किसी भी पुरस्कार से बड़ा है, क्योंकि भारत भवन पहुंचकर मुझे वो सारी बातें आ गईं, जब मैं यहां ईंटे ढोती थीं। पेड़ के नीचे बैठकर रोटी खाती थी। इस भारत भवन के हर कोने पर मेरा पसीना गिरा। इसी भारत भवन में मेरी पेंटिंग भी लगी हुई है। इस भारत भवन ने मेरे मजदूर से कलाकार बनने की यात्रा देखी है।

Share:

Next Post

रक्षा संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष बोले-पूर्वी लद्दाख में एलएसी का दौरा करेगी कमेटी

Sat Feb 13 , 2021
नयी दिल्ली। संसद में रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सैन्य गतिरोध के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गलवान घाटी और पैंगांग झील सहित टकराव वाले सभी चार पांच बिन्दुओं का दौरा करने का प्रस्ताव किया है। रक्षा संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष जुएल ओरांव ने यहां संसद भवन […]