बड़ी खबर विदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए बाइडेन चार कदम दूर

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अब तक की गिनती में बाइडेन को 264, जबकि ट्रम्प को 214 इलेक्टर्स वोट मिल चुके हैं। ट्रम्प काउंटिंग रुकवाने के लिए कोर्ट का रुख कर चुके हैं। उन्होंने मिशिगन में केस दायर किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 6 राज्यों के 71 इलेक्टोरल वोट्स पर फैसला होना बाकी है।
डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है। अमेरिकी चुनावी इतिहास में किसी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अब सबसे अधिक वोट मिलने का रिकॉर्ड जो बाइडेन के नाम हो गया है। अभी तक की गिनती तक जो बाइडेन 7 करोड़ वोट पा चुके हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप 6.8 करोड़ वोट के करीब हैं।
इस बीच बिडेन ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जहां अभी हम खड़े हैं, उससे काफी खुश हूं। विस्कॉन्सिन और मिशिगन से मिल रही खबरें अच्छा फील करा रही हैं। जब तक हर बैलट की गिनती नहीं हो जाती, तब तक चुनाव खत्म नहीं होगा।
वहीं ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘हम ऊंचाई पर जा रहे हैं, लेकिन वे (डेमोक्रेट्स) जनमत पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा किसी हालत में नहीं होने देंगे। एक बार जब मतदान खत्म हो गया तो कोई वोट नहीं डाल सकता।’ ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे भी लोगों को संबोधित करेंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है।
विदित हो कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन (Biden) चुनाव से पहले हुए एक ताजा सर्वेक्षण ( US presidential election poll) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Trump) से 10 प्रतिशत अंकों के साथ आगे थे, कभी जे विडेकन उनके भी आगे निकल जाते थे, लेकिन अब यह सीधी फाइनल वोटिंग की गिनती चल रही है। देखना यह है कि कौन इन चुनाव में बाजी मारता है। एजेंसी

Share:

Next Post

करतारपुर गुरुद्वारा का नियंत्रण अब पाकिस्तान सरकार के हाथ में

Thu Nov 5 , 2020
चंडीगढ़। पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब का नियंत्रण आधिकारिक तौर पर अपने हाथ में ले लिया है। अभी तक इसका नियंत्रण पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास था। अब ये नियंत्रण एक मुस्लिम बॉडी ‘ प्रोजेक्ट बिज़नेस प्लान ‘ को दे दिया गया है। यानि सीधे तौर पर पाकिस्तान सरकार […]