विदेश

अमेरिकन राष्‍ट्रपति पद के नजदीक पहुंचे जो बाइडन 

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्‍ट्रपति (American President) पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार (Democratic candidate) जो बाइडन ( Joe Biden) अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन प्रत्याशी (Republican nominee) डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) के मुकाबले बढ़त बनाए हुए हैं। वह धीरे-धीरे ह्वाइट हाउस के करीब पहुंच रहे हैं और जीत के जादुई आंकड़े यानी 270 इलेक्टोरल वोट पाने के एकदम नजदीक हैं। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक बाइडन 253 और ट्रंप 213 इलेक्टोरल कालेज वोट हासिल कर चुके हैं। पिछड़ रहे ट्रंप ने अब धांधली का आरोप लगाया है। उनका खेमा कोर्ट चला गया है और मतपत्रों की दोबारा गिनती कराने की मांग की है।

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका में मंगलवार को मतदान हुआ था और गत दो दिनों से मतपत्रों की गिनती चल रही है। डाक मतपत्रों की गिनती में काफी समय लगने से अभी तक अंतिम नतीजे सामने नहीं आए हैं। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार 77 वर्षीय बाइडन ने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए जरूरी जादुई संख्या पाने के लिए पर्याप्त राज्यों में जीत दर्ज कर रहे हैं। बाइडन ने अपने गृह प्रांत डेलावेयर में समर्थकों से कहा, ‘यह मेरी या हमारी अकेले की जीत नहीं होगी। यह जीत अमेरिकी लोगों की होगी। हम 270 इलेक्टोरल वोट तक पहुंचने के लिए पर्याप्त राज्य जीत रहे हैं।’

इधर, ट्रंप ने कई ट्वीट किए और पेंसिलवेनिया, मिशिगन, नार्थ कैरोलिना और जार्जिया में अपनी जीत की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, ‘हमने पेंसिलवेनिया, जार्जिया, नार्थ कैरोलिना में दावा किया है, जहां बढ़त मिल रही थी। इनके अलावा हम मिशिगन पर भी दावा कर रहे हैं। यहां गुप्त रूप से बड़ी संख्या में डाले गए मतपत्रों के बारे में जानकारी मिली है।’ उन्होंने साफ कहा, ‘अगर आप वैध मतों की गिनती करें तो मैं आसानी से चुनाव जीत जाऊंगा। अगर आप अवैध और देरी से आए मतों की गिनती करेंगे तो वे हमसे चुनाव चुरा सकते हैं।’

एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘चुनाव प्रणाली की अखंडता और राष्ट्रपति चुनाव को आघात पहुंचा है। इस पर हमें चर्चा करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हाल में बाइडन द्वारा दावा किए गए सभी राज्यों में मतदाता धांधली और राज्य चुनाव धोखाधड़ी के लिए कानूनी तौर पर चुनौती दी जाएगी। काफी सुबूत हैं, मीडिया को देखिए।’

ट्रंप की चुनाव अभियान टीम ने जार्जिया, मिशिगन और पेंसिलवेनिया में मतगणना रोकने की मांग को लेकर मुकदमा दायर किया है। विस्कांसिन में मतों की दोबारा गिनती की मांग भी की है। हालांकि मिशिगन कोर्ट ऑफ क्लेम्स ने ट्रंप को तत्काल कोई राहत नहीं दी और कहा कि वह शुक्रवार को इस पर लिखित फैसला देगा। उधर, अमेरिका के प्रमुख मीडिया समूह मिशिगन और विस्कांसिन में बाइडन को विजेता बता रहे हैं।

Share:

Next Post

 दिवाली के पहले 20 किलो सोने से जगमग होगा मां का कामाख्या मंदिर

Fri Nov 6 , 2020
गुवाहाटी। असम में गुवाहाटी के नीलाचल पहाड़ पर स्थित शक्तिपीठ कामाख्या धाम को सभी शक्तिपीठों में सर्वोत्तम कहा जाता है। मंदिर की महिमा को देखते हुए मुख्य गुंबद को 20 किलो सोने से सजाया जा रहा है। दिवाली के पूर्व कामाख्या धाम का मुख्य गुंबद जगमग होगा। मुख्य मंदिर के गुंबद को सोने से मढ़ा […]