img-fluid

टीम इंडिया को तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं इंग्लैंड दौरे से बाहर; जसप्रीत बुमराह भी नहीं…!

May 23, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आगामी इंग्लैंड दौरे(England tour) के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान(Team India announced) कर सकता है। हालांकि स्क्वॉड के ऐलान(Squad announcement) से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिटनेस इशू की वजह से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस टूर से ड्रॉप किया जा सकता है। शमी आईपीएल में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं, मगर बताया जा रहा है कि वह अभी लंबे स्पेल डालने में सक्षम नहीं है जिस वजह से उन्हें चयन से दूर रखा जा सकता है। बता दें, इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है, इस टूर पर टीम इंडिया को 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।


एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने BCCI को सूचित किया है कि 34 वर्षीय तेज गेंदबाज लंबे स्पैल में गेंदबाजी नहीं कर पाएगा। आगे चलकर उनके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी कम है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह पहले ही BCCI को सूचित कर चुके हैं कि उनका शरीर तीन टेस्ट मैचों से ज्यादा खेलने में सक्षम नहीं है। ऐसे में शमी का इस टूर पर ना होना टीम इंडिया के लिए डबल झटका हो सकता है।

BCCI के एक सूत्र ने बताया, “शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड और चयनकर्ता नहीं जानते कि वह एक दिन में 10 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों से लंबे स्पैल की मांग हो सकती है और हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते।”

बता दें, मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट WTC फाइनल के रूप में 2023 में खेला था। फिटनेस इशू के चलते उनका चयन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं हुआ था, जहां भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दी सशर्त जमानत

    Fri May 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) के ​खिलाफ भारतीय सेना (Indian Army) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर टिप्पणी करने वाले हरियाणा (Haryana) की अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद (Associate Professor Ali Khan Mahmoodabad) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से सशर्त जमानत मिलने के बाद गुरुवार शाम रिहा कर दिया गया। उनके वकील […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved