नई दिल्ली: भारतीय टीम (Indian Team) ने हाल ही में इंग्लैंड (England) को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर यह सीरीज बेहद खास होने वाली है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है.
बोर्ड ने स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिटनेस की वजह से टीम में नहीं रखा गया है. बता दें कि वरुण को प्रैक्टिस के लिए टीम में शामिल किया था. तभी से रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाएगा.
भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन किया और सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने पांच टी20 मैचों में 14 विकेट निकाले थे. उनका औसत 9.85 का बेहद शानदार रहा था. ऐसे में वरुण को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में बदलाव की आखिरी तारीख 12 फरवरी है. ऐसे में वरुण के लिए अब भी मौका बना हुआ है. भारतीय टीम में तीन फिंगर स्पिनर हैं, जिसमें से दो बाएं हाथ के गेंदबाज (रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल) और एक दाएं हाथ का ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर हैं.अक्टूबर 2024 में स्पोर्ट्स हर्निया के ऑपरेशन के बाद वापसी करने वाले कुलदीप यादव टीम में एकमात्र कलाई के स्पिनर हैं.
इस बात की पूरी संभावना है कि वरुण चक्रवर्ती चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में चार विशेषज्ञ स्पिनरों में से किसी एक की जगह ले सकते हैं. उन्हें कुलदीप यादव या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक की जगह शामिल किया जा सकता. इन दोनों में से किसी एक को अंतिम टीम की घोषणा से पूर्व चक्रवर्ती को शामिल करने के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है. बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि चक्रवर्ती वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved