नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। मध्य प्रदेश में आलाकमान ने भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) को हटाकर हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है। हरीश चौधरी राजस्थान के वरिष्ठ नेता और विधायक है। बता दें कि भंवर जितेंद्र सिंह के पास दो राज्यों की जिम्मेदारी थी। मध्य प्रदेश के अलावा वे असम के भी प्रभारी थे।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री को पंजाब का महासचिव नियुक्त किया है। इसके अलावा सैयद नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का महासचिव बनाया है। वहीं बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, कृष्णा अल्लुवरु को बिहार, के राजू को झारखंड, अजय कुमार लल्लू को ओडिशा का इंचार्ज बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved