देश

कानपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, बम बनाने के लिए बोतल में बांटा था पेट्रोल

कानपुर। कानपुर (kanpur) में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा (violence) के मामले में नया खुलासा हुआ है। हिंसा से पहले एक पेट्रोल पंप (petrol pump) से बोतल में पेट्रोल (petrol) दिया जा रहा था। पंप ने हजारों से अधिक बोतल में पेट्रोल (petrol) बांटा। इसका इस्तेमाल पेट्रोल (petrol) बम बनाकर हिंदू वर्ग पर किया जाना था।


मामला संज्ञान में आने पर प्रशासन (administration) ने बोतल में पेट्रोल देने वाले पंप का लाइसेंस सस्पेंड (license suspended) कर दिया है। वहीं कानपुर (kanpur) पुलिस आयुक्त ने उन पेट्रोल पंपों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है, जिन्होंने बोतलों में पेट्रोल बेचा था। उपद्रवियों ने पेट्रोल का हिंसा में इस्तेमाल किया था। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से इस बात खुलासा हो रहा है कि कई लोगों को पेट्रोल बोतल में दिया गया।

Share:

Next Post

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Jun 6 , 2022
कमाऊपूतों को टिकट देने की तैयारी सात साल पहले भाजपा के जिन नेताओं के हाल बदहाल थे, वे पार्षद बनने के बाद अब चमचमाती गाड़ियों और कलफदार कुर्तों में शान से निकलते हैं। कई तो ऐसे हैं, जिनके वार्डों में नई-नई कालोनियां और मल्टी बन रही थीं तो उन्होंने भी इसका फायदा ले लिया और […]