बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

बड़ी राहत: मध्‍य प्रदेश के 11 जिलों में मिले 10 से भी कम कोरोना मरीज

भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना(Corona) की स्थिति अब धीरे-धीरे नियंत्रण(Control) में आने लगी है. प्रदेश में कोविड के 2936 नए मरीज मिले हैं. जो पिछले दिनों की तुलना में सबसे कम हैं. प्रदेश में लगातार कम होती मरीजों की संख्या से पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.8 पर पहुंच गई है. खास बात यह है कि राज्‍य के 11 जिलों में कोरोना के 10 से भी कम मरीज मिले हैं. जिससे थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. प्रदेश के 11 जिलों में 10 से भी कम कोरोना के मरीज मिले हैं. इन जिलों में बड़वानी, मण्डला, निवाड़ी, कटनी, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर , आगर-मालवा, भिण्ड, बुराहनपुर शामिल हैं. खास बात यह है कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में इन जिलों में तेजी से मरीज मिले थे. लेकिन लगातार सख्ती के बाद यहां के हालातों में सुधार हुआ है.


 

Share:

Next Post

आखिरकार प्यार की हुई जीत, दस दिनों से घर के बाहर बैठी प्रेमिका को प्रेमी और परिजनों ने स्वीकारा

Tue May 25 , 2021
  कन्नौज । कन्नौज (Kannoj) के सौरिख में दस दिन से अनुज यादव की चौखट पर डेरा डाले इटावा (Etawah) की शिवा यादव को जीत मिल गई। अनुज व परिजनों को शिवा के प्रेम के आगे झुकना पड़ा। दोनों तरफ के परिजनों की मौजूदगी में बालाजी मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को वर माला […]