बड़ी खबर व्‍यापार

दिसंबर महीने के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका, 100 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर

नई दिल्‍ली । दिसंबर महीने के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (government oil marketing companies) ने 1 दिसंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) की कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में बढ़ोतरी की है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है. यहां अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2101 रुपये हो गई है.

हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए पर बरकरार है.


बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम
दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं. कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं.. चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है.

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें
दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 100 रुपये बढ़कर 2100.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 101 रुपये बढ़कर 2,174.5 रुपये हो गई. पहले इसकी कीमत 2073.5 रुपये थी.

मुंबई में कमर्शियल गैस की 2,051 रुपये हो गई. पहले कीमत 1,950 रुपये थी. यहां 101 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2,234.50 रुपये हो गया. पहले कीमत 2,133 रुपये थी.

आ गया नया फाइबर ग्लास वाला कम्पोजिट सिलेंडर
इंडियन ऑयल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए तरह का एलपीजी सिलेंडर पेश किया है. इसका नाम कॉम्पजिट सिलेंडर (Composite cylinder) है. इस सिलेंडर का निर्माण तीन स्तर में किया गया है. अंदर से पहला स्तर हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन का बना होगा. अंदर के इस स्तर को पॉलीमर से बने फाइबर ग्लास से कोट किया जाता है. सबसे बाहरी स्तर भी एचडीपीई का बना होता है.

कॉम्पोजिट सिलेंडर अभी देश के 28 शहरों में वितरित किया जा रहा है. इनमें अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयम्बटूर, दार्जिलिंग, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, जालंधर, जमशेदपुर, लुधियाना, मैसूर, पटना, रायपुर, रांची, संगरूर, सूरत, तिरुचिराप्पल्ली, तिरुवल्लूर, तुमकुर, वाराणसी और विशाखापट्टनम शामिल हैं. कॉम्पजिट सिलेंडर 5 और 10 किलो के वजन में आ रहा है. देश के अन्य शहरों में भी यह सिलेंडर जल्द ही सप्लाई होगा.

Share:

Next Post

भारतीय के Twitter का CEO बनने पर उड़ने लगा पाकिस्‍तान का मजाक

Wed Dec 1 , 2021
इस्लामाबाद। जब से ट्विटर (Twitter) की कमान भारतीय (India) के हाथ में गई है, तब से सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान (India & Pakistan) की तुलना वाले पोस्ट जमकर शेयर किए जा रहे हैं. इन पोस्ट में एक तरफ दुनिया की दिग्गज कंपनियों की कमान संभालने वाले भारतीय हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तानी आतंकी […]