नई दिल्ली । चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy)में भारतीय टीम(Indian Team) गुरुवार (20 फरवरी) को अपने अभियान की शुरुआत (Start of the campaign)करेगी. उसका पहला मुकाबला दुबई में बांग्लादेश (Bangladesh in match in Dubai)होगा. टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेलेगी. उसने सुरक्षा चिंताओं के कारण वहां जाने से इनकार कर दिया. रोहित शर्मा और उनके साथी आईसीसी एकेडमी में पिछले कुछ दिनों से अभ्यास कर रहे हैं. टीम इंडिया के कैंप से अचानक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हड़कंप मचा दिया है.
टीम इंडिया के अंदरूनी मामले आए बाहर
ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खुद को भुनाने का एक मौका है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत 1-3 के अंतर से हार गया था. कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब ठीक नहीं था. एक रिपोर्ट में एक निश्चित ‘मिस्टर फिक्स-इट’ के बारे में बताया गया, जो भारत का अंतरिम कप्तान बनने की महत्वाकांक्षा रखता था. वहीं एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि कोच गौतम गंभीर एक युवा खिलाड़ी से नाखुश थे, जो ड्रेसिंग रूम की जानकारी लीक कर रहा था. कई विशेषज्ञों का मानना था कि टीम में एकजुटता की कमी थी.
बीसीसीआई ने जारी किए थे कई निर्देश
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई ने कई दिशानिर्देश पेश किए. उसने टीम बस में यात्रा करना अनिवार्य करना, छोटे दौरों पर पत्नियां/गर्लफ्रेंड नहीं, दौरों पर कोई व्यक्तिगत विज्ञापन फोटोशूट नहीं के नियम बनाए. अब चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक विकेटकीपर वनडे प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किए जाने पर हेड कोच गौतम गंभीर से नाखुश है.
गंभीर से नाराज एक विकेटकीपर
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वर्तमान भारतीय विकेटकीपर को लगता है कि उसने ‘बाहरी कारण’ से अपनी जगह खो दी है. वह विकेटकीपर बल्लेबाज वनडे प्लेइंग इलेवन में पहली पसंद नहीं है. रिपोर्ट में खिलाड़ी का नाम नहीं बताया गया. इसमें यह भी नहीं बताया गया कि विकेटकीपर चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा है या नहीं.
राहुल विकेटकीपिंग में पहली पसंद
वर्तमान में केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पहली पसंद विकेटकीपर हैं. गौतम गंभीर ने इसकी पुष्टि पहले ही कर दी थी. ऋषभ पंत टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं. रविवार के ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या के शॉट से घुटने पर चोट लगने वाले ऋषभ पंत को सोमवार को थोड़ी परेशानी हो रही थी, वे थोड़ा लंगड़ाते हुए दिखे. उन्होंने विकेटकीपिंग और फील्डिंग का अभ्यास छोड़ दिया और बल्लेबाजी करने आने पर थके हुए दिखे.
पावर हिटिंग पर राहुल का ध्यान
दूसरी ओर, फिनिशर की भूमिका के लिए तैयार हो रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी बड़ी हिटिंग स्किल्स पर काम किया. राहुल आमतौर पर अपने सॉलिड टेक्निक से बैटिंग के लिए मशहूर हैं. वह ट्रेनिंग में गियर बदलते हुए दिखाई दिए . उन्होंने आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved