मनोरंजन

Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट को सलमान खान ने किया घर से बाहर, मिले थे सबसे कम वोट

मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान (Salman Khan) किसी ना किसी कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखाते हैं। इस बार कुछ ऐसा ही हुआ पहले तो सलमान खान (Salman Khan) ने कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई फिर शो पर आए गेस्ट के साथ मस्ती करते नजर आए। वहीं एक कंटेस्टेंट का घर में सफर खत्म हो गया।
इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट (three contestants nominated) हुए थे। जिसमें अकासा सिंह(Akasa Singh), सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) और विशाल कोटियन (Vishal Kotian) का नाम शामिल था। इनमें से सबसे कम वोट मिलने के कारण अकासा सिंह(Akasa Singh), घर से बेघर हो गईं। सलमान ने कंटेस्टेंट के लिए कुछ प्लान भी बनाए थे। उन्होंने अफसाना, विशाल, तेजस्वी और निशांत से घर के अन्य सदस्यों से गाना गाने के लिए कहा। इसके बाद होस्ट सलमान ने रैपर बादशाह का स्टेज पर स्वागत किया, जहां उन्होंने ‘जग घुमेया’ का हुक स्टेप किया।


बादशाह लेकर आए गिफ्ट
सलमान के गेस्ट बनकर रैपर बादशाह के साथ सबने खूब मस्ती की। बादशाह घरवालों के लिए कुछ गिफ्ट्स लेकर आए थे। निशांत कहते हैं कि वह करण को आइना देना चाहता है क्योंकि उसके अनुसार उसका असली चेहरा सामने आ रहा है। इस दौरान घरवाले एक दूसरे पर आरोप लगाने लगते हैं जिससे नौबत लड़ाई झगड़े की आ जाती है।

तेजस्वी पर निकला गुस्सा
इस बार सलमान खान प्रतीक सहजपाल की क्लास लगा सकते हैं। प्रतीक के चलते बीते दिनों ही कैप्टेंसी टास्क रद्द हुआ है। इससे पहले भी सलमान खान का गुस्सा प्रतीक पर निकल चुका है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी को भी जमकर फटकार लगाई।

शमिता पर भड़के सलमान
बता दें कि इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान पहली बार शमिता शेट्टी पर भड़के। शमिता को घर की क्विन कहा जिसपर शमिता ने सलमान खान को पलटकर जवाब भी दिया। शमिता का जवाब सुन सलमान आगबबूला हो जाते हैं साथ ही कहते हैं कि ‘मैं तो आपसे बात ही नहीं करना चाहता मैडम’।

Share:

Next Post

खेती किसानी ही अर्थव्यवस्था की बड़ी ताकत

Mon Nov 1 , 2021
– डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा कोरोना महामारी ने दुनिया के देशों को एक सबक दिया है और वह यह कि खेती किसानी ही अर्थव्यवस्था को बचा सकती थी। यह साफ हो जाना चाहिए कि आने वाले समय में भी खेती किसानी ही अर्थव्यवस्था की बड़ी ताकत रहेगी। ऐसे में सरकार को इस और खास ध्यान […]