img-fluid

बिलावल भुट्टो जरदारी ने अमेरिका पर ही लगा दिए आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप

June 10, 2025

वॉशिंगटन। पाकिस्तान (Pakistan) पीपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) जरदारी इन दिनों अमेरिका दौरे (America Tour) पर हैं और वहां वे एक बयान से ब्लंडर (Blunder) कर गए हैं, जो पाकिस्तान को भारी पड़ सकता है। दरअसल बिलावल भुट्टो जरदारी ने अमेरिका पर ही आतंकवाद (Terrorism) को बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया है। बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से निकलते हुए अफगानिस्तान में जो हथियार छोड़े, उनसे आतंकवाद को बढ़ावा मिला है और पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा की चुनौती बढ़ी है।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि ‘हम आतंकवाद की बात करते हैं, हम अफगानिस्तान की बात करते हैं और हम अन्य चीजों पर बात करते हैं। हमने बीते कई दशक इन्हीं मुद्दों पर बात करने में बिताए हैं।’ उन्होंने कहा कि यही मुद्दे पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों को लगातार प्रभावित करते रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में और साथ ही पूरी दुनिया में आतंकवाद का केंद्र है। हालांकि भुट्टो ने इस सब से बेखबर होने का नाटक करते हुए आतंकवाद के खिलाफ क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने की बात कही।


भुट्टो ने कहा कि ‘हमें क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की जरूरत है कि हमें अब क्या करना है और अफगानिस्तान से अमेरिका के निकलने के बाद वहां जो हथियार रह गए हैं, जो आतंकियों के हाथ लग गए हैं, उनका क्या करना है। जहां तक हथियारों की बात है, आप ये जानकर हैरान होंगे कि जब हम इन आतंकी समूहों से पाकिस्तानी क्षेत्र में लड़ते हैं तो आतंकियों के पास जो हथियार होते हैं, वे हमारे सुरक्षाबलों के हथियारों से भी कई गुना आधुनिक होते हैं। ये हथियार अमेरिका ने अफगानिस्तान में छोड़े थे।’

बिलावल भुट्टो जरदारी का यह बयान अमेरिका के साथ ही अफगानिस्तान को भी नाराज कर सकता है। जरदारी ने जहां परोक्ष रूप से अमेरिका पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, वहीं अफगानिस्तान पर भी आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगा दिया। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते पहले से ही सीमा विवाद और आतंकवाद के मुद्दे पर तल्ख चल रहे हैं। हाल के दिनों में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन जरदारी के ताजा बयान से फिर से रिश्ते पटरी से उतर सकते हैं।

Share:

  • इंदौर: एयरपोर्ट के साथ एमजी रोड पर भी शुरू होगा मेट्रो के अंडरग्राउंड रूट का कार्य

    Tue Jun 10 , 2025
    आज सुबह मेट्रो अधिकारी रीगल तिराहा पहुंचे मुख्यालय का भी किया अवलोकन निशान लगाना भी शुरू, 2191 करोड़ में दिया है निजी कम्पनी को ठेका इंदौर। 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर (Priority Corridor) पर मेट्रो (Metro) के संचालन का फायदा एक यह भी हुआ कि अब उसके बचे हुए रुट (Route) पर काम तेजी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved