बड़ी खबर

बीरभूम हिंसा : सीबीआई ने रामपुरहाट में खोला अस्थायी कैम्प ऑफिस


नयी दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रामपुरहाट (Rampurhat) सरकारी गेस्ट हाउस (Government Guest House) में अस्थायी कैम्प ऑफिस (Temporary cmp office)खोला है (Sets up) । कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ही बीरभूम हिंसा की जांच कर रही है।


रामपुर हाट में गत 21 मार्च को अज्ञात लोगों ने कुछ घरों में आग जलाकर आठ लोगों की हत्या कर दी थी। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके 10 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुये सीबीआई को इसके जांच के आदेश दिये थे। सीबीआई की टीम 25 मार्च को बीरभूम पहुंची और घटनास्थल से नमूने एकत्रित किये।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोपियों को शरण देने का आरोप लगाया है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मामले को ढंकने का आरोप भी लगाया है। तृणमूल कांग्रेस ने सभी आरोपों से इनकार किया है।सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद राज्य सरकार ने कहा कि वह मामले की निष्पक्ष जांच में एजेंसी की मदद करेगी।

गौरतलब है कि गत 21 मार्च तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं रामुपर हाट गांव के स्थानीय उपाध्यक्ष भादू शेख की मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हत्या कर दी थी।
इस हत्या के बाद भड़की भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था। अगले दिन पुलिस ने महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों के जले शव बरामद किये थे।

Share:

Next Post

ममता बनर्जी बोलीं- ‘बीरभूम नरसंहार है बड़ा षड्यंत्र, बंगाल को किया जा रहा है बदनाम’

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्ली: बीरभूम में हत्याकांड Birbhum Violence को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उत्तर बंगाल दौरे के दौरान सिलीगुड़ी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीरभूम की घटना दुखद है. राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. ओसी और एसडीपीओ को निलंबित किया गया है. 22 लोगों […]