देश

इंसानों में फैल सकता है बर्ड फ्लू, इसलिए राज्य रहें सावधान : संजीव बालियान

नई दिल्ली । पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री संजीव बालियान ने बुधवार को कहा कि बर्ड फ्लू इंसानों में भी फैल सकता है, इसलिए राज्यों को सभी सावधानी बरतनी चाहिए। संजीव बालियान ने कहा कि मौजूदा समय में इंसानों में अभी बर्ड फ्लू नहीं फैला है लेकिन इसके लिए राज्यों औऱ केन्द्र शासित प्रदेशों को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। इस बीमारी का इलाज नहीं है। अभी तक एच5एन1 वायरस पांच राज्यों में फैला है जिसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान औऱ केरल शामिल है। हरियाणा में यह वाय़रस मुर्गी फार्म में पहुंच चुका है। इसलिए सभी राज्यों को इस बारे में जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

कच्चा मांस खाने य़ा संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से इंसानों में फैल सकता है बर्ड फ्लू
चिकित्सक डॉ नरेन्द्र सैनी ने बताया कि बर्ड फ्लू इंसानों में तभी फैलता है जब उसने संक्रमित पक्षी के कच्चे मांस खाया हो या फिर संपर्क में आया हों। इसके अलावा संक्रमित जगहों पर जाने वाले, कच्चा या अधपका मुर्गा-अंडा खाने वाले लोगों में भी बर्ड फ्लू फैलने का खतरा होता है। H5N1 में लंबे समय तक जीवित रहने की क्षमता होती है। बता दें कि राजस्थान में बारां, कोटा और झालावार में कौओं में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट है वहीं, मध्यप्रदेश के मंदसौर, इंदौर और मालवा में भी कौओं में ही बर्ड फ्लू की रिपोर्ट है। जबकि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट है। दक्षिण भारत स्थित केरल के कोट्टायम और आलापुझा में चार जगहों पर पोल्ट्री डक यानी घरेलू बत्तख में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट है।

Share:

Next Post

Mercedes-Benz S-Class का Maestro एडिशन भारत में लांच, यह है खास

Wed Jan 6 , 2021
लग्जरी वाहनों के लिए मशहूर जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने मंगलवार को भारतीय बाजार में S-Class का Maestro एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी की सभी लग्जरी सेडान की तरह इसका लुक भी बेहद शानदार है। मर्सिडीज़-बेन्ज़ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसके फोटो के साथ कार की कीमत की भी […]