नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की पेंट कंपनी बिड़ला ओपस (Birla Opus Paints) ने इस बाजार की दिग्गज एशियन पेंट्स (Asian Paints) के खिलाफ प्रतिस्पर्धा आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने बताया कि बिड़ला ओपस ने एशियन पेंट्स पर बाजार में अपने दबदबे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इस कारण दोनों प्रमुख पेंट कंपनियों के बीच टकराव हो सकता है।
फिलहाल 52 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ एशियन पेंट्स भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है, लेकिन पिछले साल फरवरी में बिड़ला ओपस के बाजार में आने के बाद उसका दबदबा थोड़ा कम हुआ है। इलारा कैपिटल के आंकड़े दर्शाते हैं कि इस साल मार्च तक बिड़ला ओपस ने 7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि बिड़ला ओपस ने आरोप लगाया है कि एशियन पेंट्स ने अपने खुदरा डीलरों से कहा है कि किसी भी प्रतिस्पर्द्धी कंपनी के उत्पाद नहीं रखें। ऐसा नहीं करने पर उन्हें उधार माल देने की सुविधा रोकने की धमकी दी गई है। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम की पेंट इकाई बिड़ला ओपस ने इस सिलसिले में रॉयटर्स के सवालों का जवाब नहीं दिया। एशियन पेंट्स तथा सीसीआई ने भी इन सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं की
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved