img-fluid

बिड़ला ओपस पेंट्स ने की एशियन पेंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

June 07, 2025

नई दिल्‍ली। आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की पेंट कंपनी बिड़ला ओपस (Birla Opus Paints) ने इस बाजार की दिग्गज एशियन पेंट्स (Asian Paints) के खिलाफ प्रतिस्पर्धा आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने बताया कि बिड़ला ओपस ने एशियन पेंट्स पर बाजार में अपने दबदबे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इस कारण दोनों प्रमुख पेंट कंपनियों के बीच टकराव हो सकता है।

फिलहाल 52 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ एशियन पेंट्स भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है, लेकिन पिछले साल फरवरी में बिड़ला ओपस के बाजार में आने के बाद उसका दबदबा थोड़ा कम हुआ है। इलारा कैपिटल के आंकड़े दर्शाते हैं कि इस साल मार्च तक बिड़ला ओपस ने 7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है।



भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) पिछले कुछ हफ्तों से बिड़ला ओपस से मिली एक गोपनीय शिकायत की जांच कर रहा है। नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर दो सूत्रों ने बताया कि एशियन पेंट्स पर बाजार में उसकी स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है, जिसकी जांच की जा रही है। आयोग अभी तय करेगा कि शिकायत में वाकई दम है या नहीं। साथ ही वह यह भी देखेगा कि मामले की व्यापक जांच होनी चाहिए या शिकायत खारिज कर देनी चाहिए।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि बिड़ला ओपस ने आरोप लगाया है कि एशियन पेंट्स ने अपने खुदरा डीलरों से कहा है कि किसी भी प्रतिस्पर्द्धी कंपनी के उत्पाद नहीं रखें। ऐसा नहीं करने पर उन्हें उधार माल देने की सुविधा रोकने की धमकी दी गई है। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम की पेंट इकाई बिड़ला ओपस ने इस सिलसिले में रॉयटर्स के सवालों का जवाब नहीं दिया। एशियन पेंट्स तथा सीसीआई ने भी इन सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं की

Share:

  • मुकेश अंबानी ने दी 151 करोड़ की गुरु दक्षिणा, लेकिन खुद IIT बॉम्बे में नहीं की पढ़ाई

    Sat Jun 7 , 2025
    मुंबई: भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने अल्मा मैटर इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (Institute of Chemical Technology), मुंबई को 151 करोड़ रुपये (Rs 151 Crores) का सबसे बड़ा दान दिया है. यह ICT के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अनुदान है. मुकेश अंबानी ने 1970 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved