मनोरंजन

बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड में ‘खल्लास गर्ल’ के नाम से मशहूर हैं ईशा कोप्पिकर

अभिनेत्री और मॉडल ईशा कोप्पिकर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहीं हैं। ईशा का जन्म 19 सितंबर, 1976 को मुंबई में हुआ था। ईशा ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की। इस दौरान ईशा का झुकाव मॉडलिंग की तरफ हुआ और उन्होंने मॉडलिंग में किस्मत आजमाने की सोची। इसके लिए उन्होंने कुछ फोटोशूट भी करवाए। ईशा को अपने करियर की शुरुआत में ही रेक्सोना और कोका कोला जैसे बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला।
ईशा ने 1995 में मिस इंडिया कांटेस्ट में हिस्सा लिया, जिसमें उन्हें मिस टैलेंट के क्रॉउन से नवाजा गया। ईशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म चंद्रलेखा (1998) से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु के साथ-साथ तमिल कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया। साल 2000 में आई हिंदी फिल्म ‘फिजा’ से ईशा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में वह छोटी सी भूमिका में नजर आई। इसके बाद ईशा बॉलीवुड की फिल्म ‘कंपनी’ में आइटम सॉन्ग (खल्लास) में नजर आई। यह गाना काफी मशहूर हुआ और इस गाने से ईशा कोप्पिकर को बॉलीवुड में ‘खल्लास गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा।
इसके बाद ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में भी नजर आई। ‘गर्लफ्रेंड’, ‘डी’, ‘डार्लिंग’, ‘शबरी’ आदि फिल्मों में अपने बोल्ड अभिनय से बॉलीवुड में जहां ईशा ने अपनी पहचान बनाई, वहीं उन्होंने ‘आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपइया’,’ प्यार इश्क और मोहब्बत’,’एक विवाह ऐसा भी’ में शानदार भूमिका निभाई है। ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर चुकी है। ईशा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने नवम्बर 2009 में अपने मित्र टिम्मी सारंग से शादी कर ली। ईशा की एक बेटी भी है।

Share:

Next Post

केबीसी 12 के सेट से फेस शील्ड लगाए अमिताभ बच्चन की तस्वीर वायरल

Sat Sep 19 , 2020
मुंबई। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने देशवासियों से सुरक्षित रहने का आग्रह किया। उन्होंने प्रशंसकों से कहा कि सुरक्षित रहें और सुरक्षा में रहें। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। अमिताभ बच्चन कई दिनों से ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की […]