• img-fluid

    Birthday: बॉलीवुड के ‘बलवान’ हैं सुनील शेट्टी, फिल्मों का लगा चुके हैं शतक

  • August 11, 2024

    मुंबई। अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने फिल्म जगत में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने बॉलीवुड में कई ऐतिहासिक फिल्में की हैं। वह अपने अलग अंदाज और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर हैं। उनकी फिल्मों के रिलीज हुए वर्षों बीत जाने के बाद भी उनके डायलॉग लोगों की जुबान पर आज भी हैं। दिग्गज अभिनेता आज अपना 63वां जन्मदिन (Suniel Shetty Birthday) मना रहे हैं। आज ही के दिन सुनील का जन्म कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था।

    फिल्मों का लगा चुके हैं शतक
    अभिनेता ने अपने अब तक के करियर में लगभग 110 फिल्में की हैं। बॉलीवुड में सुनील ने अपनी पहचान एक एक्शन हीरो के रूप में बनाई। उनके फिल्मी सफर की शुरुआत हुई थी साल 1992 में आई ‘बलवान’ से, इसमें उनकी हीरोइन दिव्या भारती थीं। उनकी पहली फिल्म सफल रही। इसके बाद वह अक्षय कुमार के साथ ‘वक्त हमारा है’ में नजर आएं। यह उनकी दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म में सुनील और अक्षय के अलावा सैफ अली खान, शिल्पा शिरोडकर और मधु भी थीं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी दूसरी फिल्म भी सफल रही। इसके बाद सफलता ने उनके पांव चूमने शुरू कर दिए। वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए ही दिखे और देखते ही देखते 100 से ज्यादा फिल्में कर डाली।

    ‘धड़कन’ के लिए जीता अवार्ड
    साल 2000 की शुरुआत सुनील ने ‘धड़कन’ से की। यह फिल्म उनके करियर की सबसे सफल और हमेशा याद रहने वाली फिल्म बन गई। ‘धड़कन’ में वह अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के साथ नजर आएं। इस फिल्म में उनके किरदार को खूब सराहा गया। उनके संवाद इतने प्रभावशाली थे कि वह आज भी लोगों को याद हैं। इस फिल्म के लिए सुनील को फिल्मफेयर का ‘बेस्ट विलेन अवार्ड’ भी मिला।



    विलेन बनकर भी जीता दिल
    सुनील शेट्टी ने ना सिर्फ हीरो बनकर बल्कि विलेन के किरदार में भी दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने खलनायक के ऐसे किरदार निभाए कि लोग भूल ही गए कि वह कभी हीरो थे। सुनील ने ‘रक्त’, ‘रूद्राक्ष’ और ‘मैं हू ना में’ विलेन का किरदार निभाया है।

    सुनील की हिट फिल्में
    सुनील शेट्टी ने अपने करियर में सौ से ज्यादा फिल्में की हैं। जिसमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। एक समय ऐसा था कि लगभग छह सालों तक सुनील शेट्टी का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा रहा उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी। इस लिस्ट में उनकी पहली फिल्म ‘बलवान’, ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘गोपी-किशन’, ‘बॉर्डर’ और अन्य फिल्में शामिल हैं। हालांकि, बीच में एक ऐसा दौर भी आया जब उन्हें अपनी कुछ फ्लॉप फिल्मों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन जल्द ही वह इससे बाहर आ गए और फिर से एक नई शुरुआत की।

    सुनील शेट्टी की मशहूर फिल्में
    सुनील शेट्टी की मशहूर फिल्मों की बात करें तो इसकी लिस्ट काफी लंबी है। अभिनेता ने ‘बलवान’, ‘वक्त हमारा है’, ‘पहचान’, ‘दिलवाले’, ‘अंत’, ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’, ‘हम हैं बेमिसाल’, ‘सुरक्षा’, ‘रघुवीर’, ‘गद्दार’, ‘टक्कर’, ‘एक था राजा’, ‘विश्वासघात’, ‘कृष्णा’, ‘शस्त्र’, ‘सपूत’, ‘रक्षक’, ‘बाॅर्डर’, ‘पृथ्वी’, ‘भाई’, ‘आक्रोश’, ‘क्रोध’, ‘हेराफेरी’, ‘रिफ्यूजी’, ‘जंगल’, ‘धड़कन’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘कांटे’, ‘कयामतः सिटी अंडर थ्रेट’, ‘रूद्राक्ष’, ‘मैं हूं ना’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों में काम किया है। सुनील शेट्टी ने इन दिनों वेब शोज का रुख किया है। अभिनेता ‘धारावी बैंक’ जैसी सीरीज में अभिनय कर चुके हैं।

    Share:

    मप्र मंत्रालय भवन में सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही, लंबे समय से खराब है बैग स्कैनर मशीनें

    Sun Aug 11 , 2024
    भोपाल । मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन (Madhya Pradesh Mantralaya Bhawan) में सुरक्षा की गंभीर लापरवाही (Serious negligence of security) सामने आई है, यहां बैग स्कैनर मशीनें लंबे समय से खराब (Bag scanner machines not working) हैं। यहां पर मुख्यमंत्री समेत विभाग प्रमुख समेत बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी बैठते हैं। यहां पर कोई भी व्यक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved