बड़ी खबर

BJP का आरोप, किसान आंदोलन को लंबा खींचने की साजिश रच रहे Congress और Left parties

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि तीन नए कृषि सुधार कानूनों को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। इसी कारण इसे लंबा खींचा जा रहा। उन्होंने कांग्रेस और वामदलों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ये किसान आंदोलन को जीवित रखने की साजिश कर रहे हैं।


डॉ. सिंह ने यहां एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आंदोलन को केवल राजनीतिक कारणों से लंबा खींचा जा रहा है। हर जगह कृषि सुधार कानूनों का स्वागत किया जा रहा है। किसान संगठन भी इसका समर्थन कर रहे हैं । किंतु कांग्रेस और वामदल के माध्यम से इस आंदोलन को जीवित रखने की साजिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कई बार यह दोहरा चुके हैं कि वह बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार संशोधन के लिए तैयार है। आंदोलनकारी यह बताएं कि कानून में क्या गलत है और क्या संशोधन करना आवश्यक है।

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमण से बचने महाराष्ट्र के अमरावती में सीएम ठाकरे ने लगाया एक सप्‍ताह का लॉकडाउन

Sun Feb 21 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के साथ पुणे और अमरावती जैसे जिलों में बढ़ते मामलों से सरकार चौकन्ना हो गई है. सरकार ने रविवार को सख्त फैसला लेते हुए अमरावती में एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. पुणे में शनिवार को 849 और अमरावती में 727 केस मिले थे. कैबिनेट मंत्री यशोमति ठाकुर ने […]