बड़ी खबर

भाजपा का पलटवार- मोदी से नफरत करते-करते राहुल गांधी अब भारत के खिलाफ ही बयान देने लगे हैं


नई दिल्ली । भाजपा (BJP) ने पलटवार (Counterattack) करते हुए कहा है कि कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (Former National President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से नफरत करते-करते (While Hating) अब (Now) भारत के खिलाफ (Against India) ही बयान देने लगे हैं (Has Started Making Statements) । भाजपा ने राहुल गांधी पर लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के सेमिनार में देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के ट्वीट को लेकर भी निशाना साधा है।


भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भारत का अपमान करना राहुल गांधी और गांधी परिवार की आदत हो गई है। उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि एक हताश कांग्रेस और उसके विफल नेता राहुल गांधी जब भी विदेश की धरती पर जाते हैं, चाहे वो लंदन हो, अमेरिका हो, सिंगापुर हो उनके वक्तव्य कहीं न कहीं ये दर्शाते हैं कि आज की कांग्रेस पार्टी 1984 से लेकर अब तक, देश में आग लगाने, सौहार्द बिगाड़ने में लगी है।

भाटिया ने आगे कहा कि, लंदन में राहुल गांधी कहते हैं कि भाजपा ने देश में मिट्टी का तेल छिड़का है। जबकि मिट्टी का तेल तो कांग्रेस पार्टी छिड़कती है।1984 का जो नरसंहार हुआ, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कत्लेआम करवाया, उस मिट्टी के तेल को डालने वाले कांग्रेस पार्टी के ही नेता थे।भारत की तुलना पाकिस्तान से करने की तीखी आलोचना करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि, राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में पाकिस्तान जैसे हालात हैं। जब से भारत आजाद हुआ, सरकार किसी भी पार्टी की रही हो लेकिन लोकतंत्र का राज भारत में रहा और पकिस्तान वो मुल्क है जहां आजादी के 75 वर्ष में आधे समय तानाशाह हुकूमत ही रही है। राहुल गांधी आतंकिस्तान ( पाकिस्तान) से भारत की तुलना कर रहे हैं।

लद्दाख में यूक्रेन जैसे हालात होने के बयान को लेकर भी भाजपा ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने शहीदों के बलिदान का अपमान किया है और इस तरह के बयान देश के साथ गद्दारी है। राहुल गांधी के बयानों का पुरजोर विरोध करते हुए भाटिया ने कहा कि भाजपा का विरोध करना, स्वस्थ राजनीति का हिस्सा है लेकिन देश के लिए अपशब्दों और बेबुनियाद आरोपों का भाजपा पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने दावा किया कि देश के नागरिक भी देश की छवि खराब करने वाले इन बयानों का विरोध करेंगे।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति का भोजन पहले सीएमओ करेंगे और परीक्षण के बाद उन्हें परोसा जाएगा

Sat May 21 , 2022
29 मई को श्री कोविंद के आने की तैयारियाँ अंतिम चरण में-सर्किट हाऊस का चेहरा ही बदल डाला उज्जैन। देश के प्रथम नागरिक एवं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आ रहे हैं एवं वे 29 मई को शहर में रहेंगे। उनके आगमन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। राष्ट्रपति का जो प्रोटोकॉल […]