नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव में अब नतीजे का वक्त आ गया है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग चल रही है. शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. AAP भी कड़ी टक्कर दे रही है. राजधानी में 5 फरवरी वोट डाले गए. कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे की घड़ी आ गई है. वोटों की काउंटिंग चल रही है. शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. AAP भी कड़ी टक्कर दे रही है. AAP के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें होना जरूरी है.
सुबह से हर किसी की निगाहें इस बात पर रहीं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार जीत हासिल करती है या बीजेपी राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी. वहीं, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं.
राजधानी में 5 फरवरी वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े.
जनकपुरी से AAP उम्मीदवार प्रवीण कुमार आगे हैं. करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे हैं. किराड़ी से AAP के अनिल झा आगे हैं. नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा लगातार आगे चल रहे हैं. चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं. दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे चल रहे हैं. सीलमपुर से AAP के जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं. तिलक नगर से AAP से जरनैल सिंह आगे हैं. बिजवासन से कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं.
बीजेपी बहुमत के पार
रुझानों में दिल्ली की सत्ता पलटती दिख रही है. बीजेपी बहुमत के पार हो गई है. बीजेपी ने 38 सीटों पर बढ़त बना ली है. AAP ने 25 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
तिमारपुर सुरेंद्र पाल आप आगे हैं. विश्वासनगर बीजेपी ओमप्रकाश शर्मा आगे हैं. मालवीयनगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय आगे हैं. बाबरपुर से गोपाल राय आगे हैं. चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे हैं. देवली से एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार दीपक तंवर पीछे चल रहे हैं.
शाहदरा सीट पर बीजेपी के संजय गोयल 506 वोटों से आगे हैं. सदर बाजार से बीजेपी के मनोज जिंदल और बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा आगे हैं. बुराड़ी से AAP के संजय झा आगे हैं. ओखला में बीजेपी के मनीष चौधरी आगे हैं.
पोस्टल बैलेट में ओखला सीट पर बीजेपी 70 वोट से आगे है. केजरीवाल नई दिल्ली से पीछे हैं. जंगपुर से सिसोदिया पीछे हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे हैं. इस समय बीजेपी 29 सीटों पर आगे है. AAP ने 18 सीटों पर बढ़त बनाई है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
दिल्ली चुनाव में आधी सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. मुकाबला बेहद रोचक होते जा रहा है. BJP 24 सीटों पर आगे है. जबकि AAP ने 19 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनाई है.
ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं. ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे हैं. सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत आगे हैं. करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं. मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना आगे हैं. राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई है.
पोस्टल बैलेट की गिनती में केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया तीनों पिछड़ गए हैं. बीजेपी ने अब तक 14 सीटों पर बढ़त बना ली है. AAP 9 सीटों पर आगे है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
AAP के दिग्गज चल रहे हैं पीछे
दिल्ली चुनाव के रुझान आने लगे हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी से आतिशी पीछे चल रही हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा भी पीछे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved