img-fluid

CM के रोड शो में बीजेपी नेताओं की कट गई जेब, एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

  • March 12, 2025

    इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) के रोड शो के दौरान कई बीजेपी नेताओं की जेबें कटने का मामला सामने आया है. इसी मामले में पुलिस ने इंदौर (Indore) के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. ये जेब कतरे अपने क्षेत्रों में होने बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों पर नजर रखते थे. बड़बानी के पानसेमल में सीएम की जनसभा और रोड शो के दौरान कई लोगों की जेब कट गई थी.

    पानसेमल पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से साढ़े 9 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. सीएम मोहन यादव 9 मार्च को बड़वानी के पानसेमल आए थे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया साथ ही रोड शो भी निकाला था. इसी रोड शो के दौरान बदमाश साजिद खान ने गैंग के लोगों के साथ करीब आधा दर्ज से ज्यादा लोगों की जेब काट ली थी. इसके अलावा भगोरिया हाट में भी कई लोगों को जेब काटकर फरार हो गए थे.


    पुलिस ने इसी मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, आरोपी के गिरोह में तीन और एक अन्य गिरोह के दो लोग फिलहाल फरार हैं. आरोपी ने बताया कि वह और उसके अन्य साथी क्षेत्र में होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर नजर रखते हैं. मौका पाते ही भीड़ में जेब काट लेते हैं. पुलिस को एक वीडियो भी मिला है जिसमें जेबकतरा पैसे चुराते हुए दिखाई दे रहा है.

    बीजेपी के जिला महामंत्री अनूप मिश्रा ने बताया कि इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जुलाल वसावे और बीजेपी नेता ज्ञान सिंह सत्या की भी जेब कट गई थी. उन्होंने बताया कि जुलाल बसावे की नगद राशि और सत्या का मोबाइल चोरी हुआ था. एक जेब कतरे को लोगों ने पकड़ लिया था. लेकिन पुलिस का ध्यान मुख्यमंत्री की सुरक्षा की तरफ होने के कारण वह वहां से भाग गया था.

    Share:

    MP के सरकारी कर्मचारियों के लिए बजट में हुआ बड़ा ऐलान

    Wed Mar 12 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश के बजट (MP Budget 2025) में सरकारी कर्मचारियों के लिए मोहन सरकार (Mohan Government) ने बड़ा ऐलान किया है. नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ ही कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने वाला है, जिसका जिक्र बजट भाषण में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने किया है. कर्मचारियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved