नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव जारी है. फिल्मी सितारे भी पाकिस्तान के खिलाफ बोलते दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी ऑपरेशन सिंदूर का सपोर्ट करते हुए पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई थी. लेकिन अब इसी एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी गाने पर अपना डांस करते वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
कंगना रनौत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी. इसमें वे डांस करते, पेड़ से फल तोड़ते और पोज देती दिखाई दी थीं. कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है और वो है जिंदगी. उम्मीद करती हूं कि हम सिर्फ जिएंगे नहीं बल्कि जिंदा और जिंदा दिल भी रहेंगे.
कंगना रनौत ने इस वीडियो के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में पाकिस्तानी गाना रांझया वे लगाया है. अब इसे लेकर अब उन्हें जमकर ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. लोग उन्हें ‘देशद्रोही’ तक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘इसको पाकिस्तान से इतनी नफरत है और अब बैकग्राउंड में पाकिस्तानी गाना बजा रही हैं.’ दूसरे ने लिखा- ‘देशद्रोही, पाकिस्तानी गाना.’ इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- ‘पाकिस्तानी गाना क्यों लगाया हुआ है?’ एक और शख्स ने कमेंट किया- ‘दोस्तों, वो पाकिस्तानी गाना इस्तेमाल कर रही हैं, ठीक उसके बाद जब भारत को पाकिस्तानी सेना ने अपमानित किया है.’ इस महिला का बॉयकॉट करो. इसके अलावा एक ने लिखा- ‘पाकिस्तानी गाने का इस्तेमाल क्यों कर रही हैं?’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved