img-fluid

PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठनात्मक चुनावों की सुगबुगाहट के बीच बैठकों का दौर

June 10, 2025

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) में संगठनात्मक चुनावों (Organizational elections) की सुगबुगाहट के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President JP Nadda) ने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और फिर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी मिले. इन बैठकों को संगठन चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गृह मंत्री अमित शाह से मिले. हालांकि इस मुलाकात का कारण एक सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रण बताया गया, लेकिन संगठन चुनावों के संदर्भ में इसे भी अहम माना जा रहा है.

कई अहम राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव लंबित
बीजेपी में इस समय कई महत्वपूर्ण राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव लंबित है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में अभी तक प्रदेश अध्यक्ष नहीं चुने गए हैं. अब तक केवल 14 राज्यों में ही प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रदेश स्तर पर चुनाव जरूरी
पार्टी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन से पहले कम से कम 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा होना जरूरी है. ऐसे में जब तक इन राज्यों में संगठन चुनाव पूरे नहीं होते, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी.

Share:

  • Rajasthan: उपचुनावों में BJP का परचम, लक्ष्मणगढ़ समेत कांग्रेस के कई गढ़ों को किया ध्वस्त

    Tue Jun 10 , 2025
    जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के पंचायत और शहरी निकायों (Panchayat and urban bodies) के हालिया उपचुनावों (By-elections) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने परचम से कांग्रेस (Congress) के कई गढ़ों को ध्वस्त कर दिया है। प्रदेश में हुए जिला परिषद, पंचायत समिति और नगरपालिका उपचुनावों में बीजेपी ने न सिर्फ बहुमत हासिल किया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved