• img-fluid

    प्रदेश की हर संसदीय सीट पर होगी भाजपा की महासभा

  • May 25, 2023

    • पूरे एक माह तक लगातार कई तरह के कार्यक्रम करने की तैयारी

    भोपाल। चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर प्रदेश में भाजपा एक बड़ा कैम्पेन चलाने जा रही है। इसके तहत पूरे एक माह यानि की भाजपा द्वारा 30 मई से 30 जून पूरे देश में बड़े आयोजन करने का फैसला किया गया है। इसे विशेष संपर्क अभियान का नाम दिया गया है। अभियान के तहत प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर पार्टी के बड़े नेताओं की सभाएं आयोजित करना तय किया गया है। इन नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी से लेकर योगी तक के नाम शामिल हैं। यह अभियान ऐसेे समय चलाया जा रहा है, जब प्रदेश में कुछ माह बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसकी वजह से इन सभाओं केो बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल मप्र उन राज्यों में शामिल है ,जहां पर कांग्रेस द्वारा भाजपा को बेहद कठिन चुनौती मिल रही है।
    जानकारी के मुताबिक पार्टी इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की बुंदेलखंड में बड़ी सभा कराए जाने की तैयारी कर रही है। बीना में एक बड़े प्लांट का भूमिपूजन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है, ऐसे में पार्टी चाहती है कि नरयावली में बनने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन पीएम मोदी के मुख्य आतिथ्य में हो , जिससे की प्रदेश के दलितों को साधा जा सके। दरअसल बुंदेलखंड अंचल में सर्वाधिक दलित आबादी रहती है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के मुताबिक इस दौरान हर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। 29 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी। इनमें भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायकों के साथ पदाधिकारी मीडिया को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे। इसके बाद शाम को नेताओं द्वारा सोशल मीडिया इंफ्लूअर्स के साथ मीटिंग की जाएगी, जिसमें भी सरकार की उपलब्धियों को साझा किया जाएगा। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस अभियान के तहत देश भर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां, 396 लोकसभा सीटों पर जन सभाएं आयोजित की जाएंगी। इन सभाओं में केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी अनिवार्य रुप से शामिल होंगे। सभाओं में क्षेत्रीय संासद, विधायक भी भाग लेंगे। अभियान के दौरान विशिष्ट परिवारों से संपर्क कर उनसे समर्थन मांगा जाएगा। हर लोकसभा में 250 विशिष्ट परिवारों से संपर्क करने का लक्ष्य तय किया गया है। इनमें वे परिवार खासतौर पर शामिल रहेंगे, जो खेल , कला, उद्योग के अलावा शहीद परविारों से वास्ता रखने के साथ ही इलाके में अन्य क्षेत्रों में प्रसिद्धी रखते हैं।


    प्रधानमंत्री करेंगे संवाद
    अभियान के दौरान 23 जून को श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी देश भर के 10 लाख बूथों पर वीसी के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसी तरह से 21 जून को योगा दिवस पर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद सामूहिक भोजन, पार्टी के सभी सातों मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन, हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके पहले 20 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें मोदी सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी आम जन को दी जाएगी। इसके लिए प्रचार सामग्री का भी वितरण किया जाएगा।

    कार्यसमिति में होगा चुनावी रणनीति पर मंथन
    इस आयोजन के ठीक पहले भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 19 मई को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित की जा रही है। इस बैठक की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव की दृष्टि से रणनीति पर मंथन किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए नए अभियान और कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, विशेष आमंत्रित व स्थाई सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद, समस्त विधायक, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोचों के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक, विभाग के प्रदेश संयोजक, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, समस्त महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम मंडलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, आकांक्षी विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक सहित विशेष संपर्क अभियान की जिला टोली के संयोजक व सहसंयोजक शामिल होंगे।

    30 मई को होगी मोदी की सभा
    जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 मई को बड़ी रैली करेंगे। पीएम मोदी इस रैली के साथ ही भाजपा के विशेष संपर्क अभियान का भी शुभारंभ करेंगे । 31 मई को भी पीएम मोदी की सभा का कार्यक्रम है, जिसका आयोजन कहां किया जाएगा , यह अभी तय नही हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह रैली चुनावी राज्यों में शामिल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में से कहीं भी आयोजित की जा सकती है।

    Share:

    देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Thu May 25 , 2023
    देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए (Via Video Conferencing) देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली (From Dehradun to Delhi Ply) पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (First Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया (Flagged Off) । इस अवसर पर देहरादून में सीएम धामी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved