• img-fluid

    ब्लैक फंगस का इलाज होगा निशुल्क

  • July 28, 2021

    दिल्ली। बीमारियों (diseases) के इस भीषण दौर में दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने लोगो की सुविधा (facility) के लिए एक राहत भरा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने मंगलवार (tuesday) को आदेश जारी (order issued) करते हुए बताया है कि दिल्ली (Delhi) के सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में भर्ती ब्लैक फंगस (black fungus) के मरीजों (patients) को अब निजी अस्पताल (private hospital) में भी निशुल्क ऑपरेशन (free operation) कराने की सुविधा (facility) मिलेगी। पैनल वाले अस्पतालों (hospitals) में यह मरीज (patients) अपना इलाज (treatment) करा सकेंगे। दिए गए निर्देश के मुताबिक -सरकारी अस्पतालों (government hospitals)  में मरीजों (patients) की अधिक संख्या के चलते कई बार सर्जरी (surgery) की तारीख मिलने में समय लग जाता है, चूंकि ब्लैक फंगस (black fungus) का इलाज समय पर होना जरूरी है। ऐेसे में सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में भर्ती जिन मरीजों (patients) को ऑपरेशन (operation) की तारीख सात दिन से आगे की मिलगी  उनको सर्जरी (surgery) के लिए पैनल वाले निजी अस्पतालों (private hospital) में रेफर किया जा सकता है।  कैशलेस हेल्थ स्कीम (cashless health scheme) के तहत  वह अपना ऑपरेशन निशुल्क (free operation) करा सकते हैं। । इस सुविधा (facility) का लाभ केवल दिल्ली (Delhi) के लोग ही उठा सकेंगे।


    दिल्ली में ब्लैक फंगस के आकड़े
    अब तक 1734 मरीजों (patients) में ब्लैक फंगस (black fungus) की पुष्टि हुई है। इनमे कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) में ब्लैक फंगस (black fungus) के चलते अब तक दिल्ली में 252 लोगों ने अपमी जान गवाई है। 519 मरीज (patients) स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से करीब 300 से ज्यादा मरीजों (patients) को आंख या नाक की सर्जरी (surgery) करानी पड़ी। दिल्ली के सरकारी (government hospitals) एवं निजी अस्पतालों (private hospital) में 928 मरीजों (patients) का उपचार जारी है।


    Share:

    पेड़ से लटकाकर युवक को दो घंटे तक डंडों और बेल्टों से बेरहमी से पीटा, पूछते रहे- 'बता कहां है...

    Wed Jul 28 , 2021
    मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। दरअसल, दसवीं की छात्रा को भगाकर ले जाने के आरोपी के मौसेरे भाई को लोगों ने बंधक बना लिया। उसे पेड़ से बंधी रस्सी पर उल्टा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved