टेक्‍नोलॉजी

BMW जल्‍द लेकर आ रही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 120 km

लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW ने अपनी आधुनिक दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) CE 04 का प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को कुछ समय पहले दुनिया के सामने पेश किया था और इसका जल्द उत्पादन शुरू करने की वादा किया था। BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा (Km/h) की टॉप स्पीड पकड़ सकती है और यह फुल चार्ज में लगभग 130 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है। आइए इस आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) की कीमत के साथ-साथ इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं।

BMW ने ट्विटर अकाउंट के जरिए CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू किए जाने की जानकारी दी। इस स्कूटर की कीमत 12,000 डॉलर (लगभग 8.93 लाख रुपये) है। फिलहाल कंपनी ने इसके पहले बैच के मार्केट में एंटर करने की सटीक तारीख शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि लोग इस आधुनिक दिखने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल यानी 2022 में सकड़ों पर दौड़ते देख सकेंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसका प्रोडक्शन जर्मनी के बर्लीन शहर में स्थित प्लांट में किया जा रहा है।


कुछ मुख्य खासियतों की बात करें, तो BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 hp (हॉर्सपावर) तक पावर जनरेट करने में सक्षम है, जिसकी बदौलत यह स्कूटर कंपनी के दावे अनुसार, 75 mph (लगभग 120 kmph) की अधिकतम रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं, कंपनी का यह भी दावा है कि स्कूटर 3 सेकंड में 0-31 mph (0-50 kmph) तक पहुंच सकता है। इसमें 8.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक शामिल किया गया है और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 81 मील (लगभग 130 किलोमीटर) तक दौड़ा सकता है।

फीचर्स की बात करें, तो नई CE 04 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) में ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जो राइडर को हर परिस्थिति में सुरक्षा मुहैया कराने का काम करेंगे। इसमें रिवर्स गियर भी मिलता है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर में आराम से चार्ज किया जा सकता है।

Share:

Next Post

Oppo जल्‍द लॉन्‍च करेगी अपना ये दमदार फोन, कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुआ लिस्ट

Fri Nov 12 , 2021
लंबे समय से खबरें आ रही है कि टेक कंपनी Oppo जल्‍द ही अपना नया स्‍मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है। यह नया स्‍मार्टफोन Oppo A55s हो सकता है जो कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके तुरंत लॉन्च के संकेत मिल रहे हैं। कथित Oppo फोन मॉडल नंबर CPH2309 के साथ […]