मनोरंजन

बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स हीरो की फीस से परेशान, वहीं यश की इस फिल्म पर खर्च होने जा रहे 800 करोड़!

मुंबई: साउथ इंडस्ट्री में हमेशा से फिल्मों का क्रेज अलग लेवल का रहा है. बस फर्क ये था कि साउथ के स्टार्स इसे बड़े स्तर पर नहीं बनाते थे. एक से बढ़कर एक बजट की फिल्में रजनीकांत और कमल हासन के लिए भी बनी हैं. लेकिन बाहुबली के बाद से इसे लेकर अलग स्तर पर चर्चा शुरू हो गई. फिर यश की केजीएफ ने तो सारा समीकरण ही बदल दिया. आज दुनियाभर में साउथ इंडस्ट्री का डंका बज रहा है और देश का नाम रोशन हो रहा है. इसी बीच कई सारी अपकमिंग साउथ मूवीज के बारे में भी एक्साइटिंग खुलासे हो रहे हैं. ऐसा ही एक खुलासा हुआ है साउथ सुपरस्टार यश की अगली फिल्म को लेकर.

800 करोड़ के बजट में यश की फिल्म
केजीएफ 2 की सफलता के बाद यश अपनी अपकमिंग मूवीज को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें से एक फिल्म में वे साउथ डायरेक्टर एस शंकर के साथ कोलाबोरेट कर रहे हैं. ये एक उपन्यास पर बनी फिल्म होगी. इसे लेकर ज्यादा डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं. लेकिन इसके बजट को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो यश की इस फिल्म का बजट 800 करोड़ हो सकता है. जी हां सही पढ़ा. बल्कि अनुमान तो इससे ज्यादा का है.


दरअसल पिछले कुछ समय से इंटरव्यूज में बॉलीवुड के कई सारे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने इस बात की शिकायत की है कि बॉलीवुड में कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जो अपनी फीस कम नहीं करते. वे मोटी फीस लेते हैं. इस बात से फिल्म के बजट और रिवेन्यू पर अंतर पड़ता है. लेकिन जहां एक तरफ बॉलीवुड निर्माता इस बात की शिकायत कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ साउथ में यश और शंकर मिलकर कुछ अलग करने की तैयारी में हैं.

बना रहे कमल हासन की इंडियन 2
बता दें कि यश की ये अपकमिंग फिल्म वेलपारी नाम के एक उपन्यास पर आधारित होगी. फिल्म को लेकर दर्शक एक्साइटेड हैं बस इंतजार है तो इसे लेकर और डिटेल्स का. फिलहाल शंकर के पास कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट भी 300 करोड़ के आस-पास का है. इसके अलावा वे राम चरण के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं जिसका टाइटल अभी RC 15 रखा गया है.

Share:

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा के तुरंत बाद कांग्रेस शुरू कर रही है हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

Sat Jan 21 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी (Congress Party) भारत जोड़ो यात्रा के बाद (After Bharat Jodo Yatra) ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ (Hath Se Hath Jodo Campaign) शुरू कर रही है (Is Starting) । ये अभियान (This Campaign) दो महीने तक चलेगा (Will Run for Two Months) । शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, […]