बड़ी खबर

भारत जोड़ो यात्रा के तुरंत बाद कांग्रेस शुरू कर रही है हाथ से हाथ जोड़ो अभियान


नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी (Congress Party) भारत जोड़ो यात्रा के बाद (After Bharat Jodo Yatra) ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ (Hath Se Hath Jodo Campaign) शुरू कर रही है (Is Starting) । ये अभियान (This Campaign) दो महीने तक चलेगा (Will Run for Two Months) । शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, सांसद केसी वेणुगोपाल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अभियान का लोगो जारी किया, साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ एक ‘चार्जशीट’ भी जारी की।


कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हमारा निशाना मोदी सरकार की विफलताओं पर है। उन्होंने कहा, “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारत जोड़ो अभियान का दूसरा चरण है। भारत जोड़ो अभियान में विचारधारा के आधार पर राहुल गांधी ने मुद्दें उठाए। उसका चुनाव से लेना-देना नहीं था। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में हमारा निशाना मोदी सरकार की विफलताए हैं, ये 100% राजनीतिक है।” हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से 26 मार्च तक चलेगा। कांग्रेस कार्यकर्ता 6 लाख गांवों और 2.5 लाख ग्राम पंचायतों के 10 लाख मतदान केंद्रों के हर घर तक पहुंचकर प्रचार करेंगे।

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी ने कुछ का साथ, खुद का विकास सबके साथ विश्वासघात किया है। बीजेपी ने सूट-बूट की लूट, खुद का विकास, सिर्फ प्रचार और परिवारवाद के सूत्र पर काम किया है। युवा मांगे रोजगार, मोदी कराए इंतजार, खुद के मन की बात, गरीब के पेट पर लात, किसान मांगे सही दाम, मोदी सरकार रही नाकाम, महिलाओं का हुआ अपमान जैसे मुद्दों को चार्जशीट में शामिल किया है।

इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के समापन को लेकर पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ऐतिहासिक यात्रा के 130 दिनों के बाद कांग्रेस को देश की जनता से काफी इनुपट मिले हैं। पैदल चलते हुए लाखों लोगों से मुलाकात हुई, उनसे मिलकर उनका दर्द समझ में आया जो वे मोदी सरकार के कुशासन के कारण झेल रहे हैं। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान 26 जनवरी से शुरू होगा। भारत जोड़ो यात्रा का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ये घर-घर अभियान चलाया जाएगा । केसी वेणुगोपाल ने कहा, “संबंधित प्रदेश कांग्रेस समितियां (PCCs) आरोपपत्र बनाएंगी और यदि आवश्यक हो तो संबंधित राज्य सरकारों के खिलाफ भी। कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के ‘कुशासन’ के कारण लोगों के दर्द को दूर करेगी।

सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का राहुल गांधी 30 जनवरी को सुबह दस बजे जम्मू कश्मीर पार्टी ऑफिस में झंडा फहरा कर यात्रा का समापन करेंगे। अन्य राजनीतिक दलों के समापन समारोह में शामिल होने को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि सभी दलों ने यात्रा को सहयोग दिया है ।

Share:

Next Post

हिमाचल प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया न्यायमूर्ति सबीना को

Sat Jan 21 , 2023
शिमला । उच्च न्यायालय की वरिष्ठ न्यायाधीश (Senior High Court judge) न्यायमूर्ति सबीना (Justice Sabina) को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया (Appointed as Chief Justice) । इस संबंध में कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई। मुख्य न्यायाधीश अमजद एहतेशाम सैयद 21 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे। जस्टिस सबीना […]