• img-fluid

    राजकोट के सटोरिए ने इंदौर में दी थी ऑनलाइन सट्टे की डिस्ट्रीब्यूटरशिप

  • September 16, 2024

    • प्रमुख सटोरिए नहीं आए हाथ, पकड़े गए पांच नौकर संभालते थे कारोबार

    इंदौर (Indore)। नामी कंपनियों की तरह ही अब ऑनलाइन सट्टे की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी जा रही है। लसूडिय़ा में पकड़े गए क्रिकेट के सट्टे में यह खुलासा हुआ है। पकड़े गए पांच आरोपी नौकर थे और इंदौर में डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने वाला अभी फरार है। उसे राजकोट के सटोरिए ने अपना डिस्ट्रीब्यूटर बना रखा था। दोनों ही पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

    दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने लसूडिय़ा क्षेत्र में एक फ्लैट पर छापा मारकर पांच सटोरियों को पकड़ा था। इनके पास से 19 मोबाइल, लैपटॉप और करोड़ों का हिसाब मिला था। ये आईडी देकर क्रिकेट मैच का सट्टा बुक करते थे। इन लोगों से पूछताछ में पता चला कि प्रमुख सटोरिया देवड़ा है, जो पहले भी ऑनलाइन सट्टे में परदेशीपुरा थाने में पकड़ा गया था। वह अभी फरार है। उसने राजकोट के सटोरिए से डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले रखी थी। आईडी से पैसा राजकोट जाता था। बताते हैं कि पुलिस अब उन दोनों को भी आरोपी बना रही है। पकड़े गए सभी पांचों आरोपियों ने बताया कि वे उसके यहां नौकरी करते थे।


    पुलिस दो दर्जन ऑनलाइन सट्टे पकड़ चुकी है इस साल
    आईपीएल, वल्र्ड कप के दौरान कई बाहरी सटोरिए इंदौर में बैठकर क्रिकेट और दूसरे खेलों का ऑनलाइन सट्टा आईडी से लेते हैं। इस साल की बात करें तो क्राइम ब्रांच और थानों की पुलिस ने नौ माह में दो दर्जन से अधिक ऑनलाइन सट्टे पकड़े हैं। सबसे अधिक एक दर्जन सट्टे क्राइम ब्रांच ने पकड़े हैं, जबकि लसूडिय़ा, भंवरकुआं, एरोड्रम, बाणगंगा, विजय नगर पुलिस भी सट्टे के कई अड्डों पर छापे मार चुकी है।

    Share:

    इंदौर: कल शाम चिकमंगलूर चौराहा से शुरू हो जाएगा चल समारोह

    Mon Sep 16 , 2024
    साल के सबसे बड़े जलसे में मध्य क्षेत्र करेगा रतजगा, झांकियां तैयार, तो अखाड़े भी करेंगे शस्त्र कला का लाठी और बल्लम से प्रदर्शन इंदौर। साल के सबसे बड़े जलसे (prom) की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। नगर निगम (municipal corporation) जहां झांकी मार्ग (Tableau Route) के साथ-साथ राष्ट्रपति (President) के आगमन के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved