खेल

IPL नीलामी में आवेश खान को 10 करोड़ में खरीदा, मां बोली- मैंने हमेशा खेलने से रोका, पिता चलाते हैं पान की दुकान

इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एमपी के इंदौर में जन्मे आवेश खान पर जमकर धनवर्षा हुई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा है। आगामी आईपीएल सीजन में अब आवेश लखनऊ की टीम की ओर से खेलते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ते नजर आएंगे। बता दें कि तेज गेंदबाज आवेश खान ने 2017 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। आवेश खान IPL इतिहास में सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गया है।

आपको बता दे की आवेश खान एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता आशिक खान इंदौर में ही एक पान की दुकान चलाते हैं। आईपीएल ऑक्शन के बाद वे बेटे से बात नहीं कर सके, क्योंकि उन्हें फोन पर आवाज साफ नहीं आई। आशिक अपने बेटे आवेश को टेस्ट मैच खेलते देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा हर वक्त सिर्फ क्रिकेट खेलने की जिद करता था। वह सारे काम-धाम छोड़ देता और क्रिकेट खेलता। आवेश दिन में करीब-करीब 9 घंटे क्रिकेट प्रैक्टिस करता था। आवेश की मां ने बताया कि उन्होंने हमेशा बेटे के क्रिकेट खेलने में रोका-टोकी की।


आवेश की मां ने कहा कि इसका अंदाजा तो था ही नहीं कि वह इतने बड़े स्तर तक क्रिकेट खेलेगा। अब वे इससे खुश हैं और चाहती हैं कि बेटे को खेलते देखें। आवेश ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने IPL में अभी तक 25 मैच खेले हैं और 29 विकेट लिए हैं। उन्होंने रेनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बी.कॉम की डिग्री ली है। जबकि, उनकी स्कूल एजुकेशन एडवांस्ड एकेडमी से हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए आवेश को रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में रखा गया था।

बता दे की आवेश ने 14 अप्रैल 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से IPL डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2018 से आवेश दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे। आवेश ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलते हुए 16 मैच में 24 विकेट लिए हैं। 140 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले आवेश का औसत 19 का और स्ट्राइक रेट 15 का रहा था। आवेश खान का पिछला आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा था और इस दौरान उन्होंने देश-दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया था। आवेश से इस सीजन में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

Share:

Next Post

नए और पुराने टैक्स स्लैब में क्या रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए किसमें मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

Sun Feb 13 , 2022
नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2020-21 के ल‌िए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की नियत समय-सीमा 31 दिसंबर, 2021 निकल चुकी है. अगर आप आईटीआर दाखिल नहीं कर पाए हैं तो देय तिथि 31 मार्च, 2022 तक बिलेटेड आईटीआर (Belated ITR) भर सकते हैं. किसी वित्त वर्ष के लिए रिटर्न भरने की नियत समय-सीमा खत्‍म होने […]