हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) के शमशाबाद एयरपोर्ट (Shamshabad Airport) पर आज ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) का एक विमान (Flight) रोक दिया गया. यह विमान हैदराबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन अचानक शमशाबाद एयरपोर्ट के रनवे पर ही रोक दिया गया. इसके बाद दो घंटे तक विमान बिना उड़ान भरे वहीं खड़ा रहा. अधिकारियों ने बताया कि युद्ध की स्थिति के कारण अनुमति नहीं मिल पाई. यात्रियों को चिंता सता रही है क्योंकि विमान ने उड़ान नहीं भरी.
इस बीच, विमान में सवार एक यात्री ने सेल्फी वीडियो बनाकर विवरण साझा किया. एक यात्री की ओर से साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिटिश एयरवेज का लंदन जाने वाला विमान दो घंटे तक रनवे पर रुका रहा. स्टाफ ने बताया कि रूट क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विमान में यात्रियों की परेशानी के दृश्य भी सामने आए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved