देश राजनीति

पराली जलाने पर केजरीवाल सरकार किसानों पर दर्ज कर रही मुकदमे : बिधूड़ी

नई दिल्ली। दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में पराली से खाद बनाने के दिल्ली सरकार के दावे को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सिरे खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के किसी भी गांव में पराली से खाद नहीं बनाई जा रही बल्कि पराली जलाने के आरोप में किसानों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन पर 50-50 हजार रुपये के जुर्माने लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के इस कृत्य से किसानों बीच राज्य के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भारी आक्रोश है। बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार लगातार यह प्रचार कर रही है कि दिल्ली में पराली से खाद बनाने की मशीनें लगाई गई हैं लेकिन उन्हें किसी गांव में ऐसी कोई मशीन नहीं देखने को मिली। उन्होंने कहा कि किसानों ने पराली जमा कर रखी है लेकिन उसको खाद में बदलने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कुणाल ने विजयवर्गीय को दी चुनौती, कहा : साहस है तो भाइपो का नाम बताएं

Mon Nov 23 , 2020
कोलकाता। तृणमूल के पूर्व एमपी व प्रवक्ता कुणाल घोष ने कैलाश विजयवर्गीय को चुनौती देते हुए कहा कि यदि साहस है, तो नाम बताएं। तृणमूल के प्रवक्ता व पूर्व सांसद कुणाल घोष ने कैलाश विजयवर्गीय पर पलट वार करते हुए कहा कि जिस तरह से युवा नेता पर आक्रमण किया जा रहा है, उससे साफ […]