टेक्‍नोलॉजी

मात्र 9,999 में खरीदें ये ब्रांडेड स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिलेगा 64MP कैमरा

नई दिल्ली (New Delhi)। अगर आप एक ब्रांडेड बजट स्मार्टफोन (Branded budget smartphone) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये फोन बेस्ट रहेगा। क्योंकि इस फोन में दमदार कैमरा और बैटरी (Powerful camera and battery) के साथ पावरफुल रैम (Powerful RAM) भी मिल रही है जिससे फोन फास्ट चलेगा। ग्राहक 10 हजार रुपये से भी कम में बेस्टसेलिंग 64MP कैमरा डिवाइस खरीद सकते हैं।


Realme Narzo N55 का ये फोन डायनमिक रैम फीचर के साथ आता है जो फोन को 12GB रैम तक का सपोर्ट देता है। इस फोन को अभी फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। वहीं इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। HDFC बैंक के कार्ड से EMI पर फोन को खरीदने पर 1000 रुपये का ऑफ मिल जाएगा यानी कि बैंक ऑफर के बाद इसकी की कीमत 9000 रुपये रह जाएगी। डिवाइस प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

Realme Narzo N55 के फीचर्स
रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच की स्क्रीन मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 680nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है। रियलमी के इस फोन में 64MP का AI कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है। फोन Android 13 पर आधारित RealmeUI 4.0 के साथ आता है और इसकी 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Share:

Next Post

Stock Market Crash: मतगणना की शुरुआती रुझान से शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 2700 अंक टूटा

Tue Jun 4 , 2024
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती (Election Counting) आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है और नतीजे आने लगे हैं. लेकिन, Stock Market को मतगणना के शुरुआती रुझान पसंद नहीं आए और बीते कारोबारी दिन की तरह ही लोकसभा चुनाव की नतीजों वाले दिन […]