
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) के लिए संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट (economic survey report presented in parliament) को अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के लिए प्रगतिशील बताया है। कैट ने कहा कि आर्थिक सर्वे का आंकड़ा भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को बल देता है, जो एक फरवरी को प्रस्तुत होने वाले आम बजट में देश के छोटे व्यवसायियों के के लिए नीतियों और व्यापार विकास को प्रोत्साहन देने की एक बड़ी संभावना की दृष्टि को दिखाता है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि देशभर के व्यापारी वर्ग बेहद उत्सुकता से अगामी वित्त वर्ष 2022-23 की बजट की ओर देख रहा है। खंडेलवाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं के सुचारू प्रवाह में कोरोना के लगातार जारी व्यवधान के कारण एक घातक संकट की पृष्ठभूमि में आर्थिक सर्वेक्षण को व्यापक रूप से देखना होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के समय पर उठाए गए साहसिक कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आए है।
उन्होंने कहा कि कोरोन के व्यापक टीकाकरण ने आत्मविश्वास बढ़ाने और भय को दूर करने में भी मदद की। राजकोषीय स्थान की उपलब्धता ने सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय को बढ़ाने में काफी मदद की है। खंडेलवाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकारी खपत लगभग 16.5 फीसदी बढ़ी है। इससे अर्थव्यवस्था में धन लगाने में भी मदद मिली है। कैट महामंत्री ने कहा कि आने वाले वित्त वर्ष के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 8.85 फीसदी रहने का अनुमान 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि यह संतोष की बात है कि कोरोना कृषि क्षेत्र को प्रभावित नहीं कर सका, जिसके 3.9 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।
खंडेलवाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में 11.8 फीसदी की दो अंकों की बढ़ोतरी से पता चलता है कि सरकार की नीतियां अच्छे परिणाम दे रही है। लेकिन, चिंता का एकमात्र कारण आयात में 29.4 फीसदी की वृद्धि है। ऐसे में भुगतान संतुलन की स्थिति को बनाए रखने के लिए इसे नीचे लाया जाना चाहिए। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा रुपया मजबूत होना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved