जीवनशैली बड़ी खबर स्‍वास्‍थ्‍य

cancer : 3 साल में 40 लाख मरीज, 22.54 लाख मौतें, जीवन शैली और प्रदूषण भी जिम्मेदार

नई दिल्ली। देश में 2018 से 2020 के बीच कैंसर (cancer) के 40 लाख से अधिक मामले (more than 40 lakh cases) सामने आए। वहीं, 22.54 लाख की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) (Ayushman Bharat Health and Wellness Centers (HWC)) के तहत सामान्य कैंसर की जांच की जाती है। स्वास्थ्य गतिविधियों को बढ़ावा देने और सामुदायिक स्तर पर कैंसर के निवारक पहलूओं को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 22 नए एम्स और कई उन्नत संस्थानों में ऑन्कोलॉजी पर खास ध्यान दिया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत कैंसर का इलाज भी उपलब्ध है।

जानलेवा बीमारी की खौफनाक हकीकत

वर्ष –            मरीज           –         मौतें

2020     –     13,92,179       –     7,70,230

2019       –    13,58,415      –     7,51,517

2018        –   13,25,232     –     7,33,139

जीवन शैली और प्रदूषण भी जिम्मेदार
कैंसर बहुकारक बीमारी है। इसके जोखिम कारकों में बढ़ती आबादी गतिहीन जीवन शैली, तंबाकू उत्पादों का उपयोग, शराब, अस्वास्थ्यकर आहार और वायु प्रदूषण शामिल हैं।

15 लाख तक की आरोग्य निधि
मांडविया ने कहा, राष्ट्रीय आरोग्य निधि और स्वास्थ्य मंत्री विवेकाधीन अनुदान (एचएमडीजी) के तहत कैंसर सहित जानलेवा बीमारियों से पीड़ित गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों को वित्तीय सहायता दी जाती है।

एचएमडीजी के तहत अधिकतम 1,25,000 रुपये और राष्ट्रीय आरोग्य निधि के तहत 15 लाख रुपये की अधिकतम सहायता दी जाती है।

Share:

Next Post

Uttarakhand : उत्तरकाशी में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

Sat Feb 12 , 2022
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज सुबह सुबह भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, शनिवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी भूकंप आया। इसकी रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का नापी गई है। भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में […]