इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कार लुटेरा भंवरकुआं पर खड़ा था..दुष्कर्म में भी था फरार

इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने भोपाल (Bhopal) में वारदात (crime) कर इंदौर में फरारी काटने वाले को भंवरकुआं (Bhanwarkua) क्षेत्र से गिरफ्तार (arrested) किया। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर (ASP Guruprasad Parashan) ने बताया कि मुखबिर (informer) से सूचना मिली थी कि एक शख्स भोपाल से कार लूटकर आया है। वह भंवरकुआं चौराहे के पास खड़ा है। उसे घेराबंदी कर पकड़़ लिया गया। उसका नाम रोशन पिता शंकरलाल निवासी दुर्गा कॉलोनी कुशवाह नगर है। उसके पास जो कार मिली वह उसने एक साथी के साथ मिलकर भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र से लूटी थी। वह भोपाल के पिपलानी थाने में बलात्कार (rape) के आरोप में फरार था। क्राइम ब्रांच की टीम ने दूसरी कार्रवाई में बताया कि सूचना मिली थी कि दो लोग चोरी (theft) के वाहन बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। उन्हें पकड़ा तो उनके नाम रवींद्रसिंह निवासी नागदा और मनोज निवासी उज्जैन (Ujjain) सामने आए। दोनों से चोरी की दो एक्टिवा भी जब्त की गईं।


हादसे में तीन साल की बच्ची की मौत, टक्कर मारने वाला इलाज के लिए लाया … मौत की खबर मिलते ही अस्पताल से भागा
इंदौर। बगदून इंडोरामा (Bagdun Indorama) के पास रहने वाली 3 साल की ईशिका पिता रंगलाल कल घर के पास खड़ी थी, तभी हीरो होंडा डीलक्स (Honda Deluxe) पर सवार एक शख्स ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बेहोश हो गई। टक्कर मारने वाला उसके परिजनों के साथ उसे अस्पताल तक लेकर आया। एमवाय अस्पताल पहुंचने पर जैसे ही डॉक्टरों ने ईशिका को मृत घोषित किया तो वह भाग निकला।

Share:

Next Post

IND vs ENG: 3 भारतीयों का करियर इंग्लैंड में हो सकता है खत्म, 16 हजार रन बनाने वाला खिलाड़ी भी शामिल

Fri Sep 3 , 2021
ओवल. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में अपना दमखम दिखा रहे हैं. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) अभी 1-1 से बराबर है. चौथे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में सिर्फ 191 रन पर सिमट गई. हालांकि गेंदबाजों ने वापसी कराते हुए 53 रन पर […]