इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के ज्वेलर्स से ठगी करने वाले जब भोपाल में पकड़ाए तब दर्ज किया केस

इंदौर। पुलिस (Police) के निठल्लेपन की एक दास्तां एक ज्वेलर्स (Jewelers) के साथ हुई ठगी की घटना के बाद सामने आई। पुलिस ने ज्वेलर्स से ठगी की शिकायत को हलके में लिया और उसे टरकाती रही, लेकिन जब ठगोरे (Thug) भोपाल (Bhopal) में पकड़ाए, तब जाकर पुलिस (Police) ने ज्वेलर्स  (Jewelers) की शिकायत पर केस दर्ज किया।


अभिजित सोनी नेहरू नगर ( Nehru Nagar) महेश गार्ड रोड की वृंदावन कॉलोनी (Vrindavan Colony) में नंद ज्वेलर्स (Jewelers) नाम से दुकान है। एक माह पहले उसकी दुकान पर दो ठग (Thug) पहुंचे और अंगूठी तथा कान की रिंग, जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपए है, खरीदकर ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करते हुए मैसेज दिखाया और चले गए। बैंक में पता किया तो पेमेंट नहीं आया था। ज्वेलर्स (Jewelers) जब रिपोर्ट लिखाने पहुंचा तो बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) ने आवेदन लेकर टरका दिया। करीब एक माह बीत गया। ज्वेलर्स (Jewelers) को पता चला कि भोपाल पुलिस ने ऐसे ही ठगों (Thug) को पकड़ा है। तब उसने भोपाल (Bhopal) पहुंचकर एक ठग की शिनाख्त खुद की दुकान पर ठगी करने वाले के रूप में की। बाद में उसने जब मामला बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) को बताया तो पुलिस (Police) ने तफ्तीश कर कल केस दर्ज किया। अब भोपाल (Bhopal)  में पकड़ाए ठग (Thug) को यहां लाकर पूछताछ होगी कि इंदौर में कितने दुकानदारों (Shopkeepers) को चूना लगा चुके हैं।
Share:

Next Post

मॉक ड्रील, इंदौर एयरपोर्ट पर आतंकी हमला, सीआईएसएफ ने हमलावर मार गिराया

Sat Aug 7 , 2021
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर पुराने टर्मिनल बिल्डिंग (Old Terminal Building) में बने कार्गो टर्मिनल पर शुक्रवार शाम कुछ आंतकियों (Terrorists) ने हमला कर दिया। यहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ (CISF) के अधिकारी-कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए हमलावरों को […]