बड़ी खबर

CBI अभिषेक बनर्जी की साली Maneka Gambhir से आज करेगी पूछताछ

कोलकाता । कोयला तस्करी (Coal smuggling) मामले में सीबीआई (CBI) ने अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की साली मेनका गंभीर (Maneka Gambhir) को समन भेजा है. उनसे सोमवार को जांच में शामिल होने को कहा गया है.  आज सुबह 11 बजे उनसे पूछताछ के लिए समय निर्धारित किया गया है. यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो जांच-पड़ताल की आंच अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Trinamool Congress chief Mamata Banerjee) के परिवार तक पहुंच चुकी है. इससे पहले रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा नरूला बनर्जी (Rujira Narula Banerjee) से पूछताछ के लिए कोलकाता पहुंची थी. फिलहाल सीबीआई की टीम वापस लौट गई है और सोमवार को वह दोबारा समन के साथ आ सकती है.

रविवार को सीबीआई ने रेड के दौरान कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. इस दौरान सीबीआई के हाथ कुछ ऐसी जानकारी लगी है जिससे आभास होता है कि कोल तस्करी केस में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा का भी रोल था. इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों ने तय किया है कि कोल तस्करी मामले में रुजीरा से भी पूछताछ होगी. बता दें कि जब सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची तो रुजीरा घर पर नहीं थीं. घरवालों से कहा गया कि रुजीरा से आज पूछताछ होगी. इसके बाद टीम पूछताछ करने के लिए इंतजार करने लगी.



सीबीआई नोटिस के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर ही पूछताछ की जानी है. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि, अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा नरूला घर पर मौजूद नहीं हैं. आज सीबीआई उनका इंतजार करेगी, फिर अगली तारीख तय होगी. सीबीआई उनसे घर पर ही जाकर पूछताछ करेगी.

इधर, अभिषेक बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आज दो बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर नोटिस भेजा. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. हालांकि अगर किसी को ऐसा लगता है कि इस तरह के चाल चलकर मुझे धमकाया जा सकता है तो वो गलती कर रहे हैं. हमलोग वो नहीं हैं जिसे दबाया जा सके.’

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह को कोलकाता की अदालत में हाजिर होने के आदेश के 2 दिन के भीतर अभिषेक बनर्जी की पत्नी के खिलाफ सीबीआई का यह नोटिस जारी किया गया है.

बहरहाल, इस नोटिस की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस तरह का नोटिस दिए जाने को राजनीति बताया है. इससे पहले भी ममता बनर्जी ने कई बार केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं. दो दिन पहले ही कोलकाता की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अमित शाह को अदालत में पेश होने का समन जारी किया था.

दरअसल, 2018 में कोलकाता में एक जनसभा के दौरान अमित शाह ने अभिषेक बनर्जी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे. उसी के बाद अभिषेक बनर्जी ने बेबुनियाद आरोप लगाने का मामला दायर किया था. इसी मामले में अमित शाह को 22 फरवरी को कोलकाता की अदालत में पेश होने को कहा गया है.

Share:

Next Post

Petroleum Minister Dharmendra Pradhan के अनुसार इन दो कारणों से बढ़ रही है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Mon Feb 22 , 2021
नई दिल्ली । देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल करीब 91 रुपये (90.58 रुपये) तक पहुंच गया. वहीं डीजल की कीमतें भी कई शहरों में रिकॉर्ड पर चल रही हैं. इस बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) ने पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) […]