भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दूसरी मंजिल से संदिग्ध हालातों में गिरा सेंट्रिंग ठेकेदार, मौत

  • मुख्य ठेकेदार बोले: निर्माणाधीन इमारत की दूसरी मंजिल पर लोहा बांध रहे मजदूरों की मानिट्रिंग करते हुए टहल था मृतक
  • परिजन बोले : जहां से गिरना बताया वहां कोई लोहा नहीं बंध रहा था,सुपरवाइजर से लेकर ठेकेदार तक की भूमिका संदिग्ध

भोपाल। हलालपुरा बस स्टैंड के सामने स्थित निर्माणाधीन बेडमिंटनकोर्ट की दूसरी मंजिल पर लोहा बांधने का काम चल रहा था। जहां ठेकेदार लेबर लगाकर काम करा रहा था। मुख्य ठेकेदार का कहना है कि वह साइट मानिट्रिंक करते हुए बीड़ी पी रहा था। तभी बिना बाउंड्री की छत से वह नीचे जा गिरा। इधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार की बताई कहानी संदिग्ध है, जहां से गिरना बताया, वहां लोहा बांधने का कोई काम नहीं चल रहा था। घटना स्थल से नजदीक कई अच्छे अस्पताल हैं, वहां ले जाने के बजाए आनंद नगर के निजी अस्पताल में उसे भेजा गया था। वहां केवल एंट्री कराने के लिहाज से पांच सौ रुपए की पर्ची कटाई गई, इसके बाद हमीदिया ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार जगदीश सेनी पुत्र कालूराम सेनी (50)निवासी बड़वाई न्यू जेल रोड लोहा बांंधने की ठेकेदारी करता है। जबकि हलालपुरा थाने के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग का ठेका प्रशांत सरकार के पास है। प्रशांत ने बताया कि निर्माणाधीन बेडमिंटन कोर्ट इमारत में ऑफिस और बेडमिंटन कोर्ट बनाया जा रहा है। जिसकी दूरी मंजिल पर स्थित छत पर लोहा बांधा जा रहा था। इसका ठेका प्रशांत ने जगदीश को दिया हुआ था। प्रशांत ने बताया कि साथी मजदूरों के अनुसार जगदीश कल दोपहर को छत पर लोहा बंधवाने का काम कर रहे थे। वह टहलते हुए काम करते मजदूरों की मानट्रिंग कर रहे थे। उन्हें आदेश निर्देश दे रहे थे, तभी बीड़ी पीते हुए वह बिना बाउंड्री वॉल वाली छत से नीचे जा गिरे। इससे उसने सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने और धड़कनें धीमी होने का हवाला देते हुए उन्हेें हमीदिया अस्पताल भेज दिया। हमीदिया में चंद मिनट चले उपचार के दौरान जगदीश की मौत हो गई। इधर मामले की जांच कर रहे कोहेफिजा थाने के एसआई प्रदीप गुर्जर ने बताया कि मामले में अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जांच की जा रही है। मृतक के साथियों व ठेकेदार के फिलहाल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।



परिजनों के यह हैं आरोप
मृतक के मोहल्ले में रहने वाले उनके रिश्तेदार प्रमोद सेनी ने बताया कि जगदीश की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है। घटना के बाद में उनके साथी मजदूर स्पॉट से भाग गए। जबकि ठेकेदार के पास में कार थी, इसके बाद भी जगदीश को ऑटो से अस्पताल भेजा गया। इतना ही नहीं पास में कई बड़े निजी अस्पताल थे, बावजूद इसके घायल को आनंद नगर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां केवल पांच सौ रुपए की एक रसीद कटाई और हमीदिया वापस लाया गया। इस सब में समय अधिक लग गया और जगदीश की जान चली गई।

घटना स्थल पर कहीं नहीं बंधा मिला लोहा
प्रमोद का कहना है कि घटना स्थल पर जहां लोहा बांधने की बात बताई जा रही है, वहां पहले ही पक्की छत डली है। लोहा बांधा कहीं नहीं मिला। छत पर एक क्रेन और कुछ लोहे की रॉडे जरूर पड़ी हैं। पुलिस के साथ किए इस निरिक्षण में उन्होंने पाया कि साइट पर काम करने वाली लेबर का कोई डाटा भी मैनटेन नहीं किया जा रहा है। वहीं पुलिस कहना है कि पोस्टामार्टम रिपोर्ट और साथियों तथा परिजनों के बयानों के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इधर, प्रमोद ने यह भी बताया कि जगदीश केवल लोहा नहीं सेंट्रिंग बांधने का काम करता था।

Share:

Next Post

जल्द साउथ अफ्रीका से आएंगे 12 चीते

Sun Dec 4 , 2022
साउथ अफ्रीका के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने दी मंजूरी,अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर शेष प्रोजेक्ट में बाधा डालने के हो रहे थे प्रयास भोपाल। कूनो में नामीबिया से आठ चीते आने के बाद अब साउथ अफ्रीका से भी 12 चीते लाने की बाधाएं दूर हो गई हैं। दक्षिण अफ्रीका के वन एवं पर्यावरण मंत्री बारबरा […]