बड़ी खबर व्‍यापार

केंद्रीय कर्मियों की बल्ले-बल्ले, सरकार दे सकती है पुरानी पेंशन योजना का लाभ

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए जरूरी खबर है। कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी मिल सकती है। सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme-OPS) का फायदा दे सकती है। दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों ने लंबे समय से सरकार से पुराने पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि नई पेंशन स्कीम में फायदे कम मिलते हैं, ऐसे में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का इंतजार है।

जानिए कब होगा फैसला?
दरअसल, केंद्र सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme, OPS) देने पर मंथन कर रही है. जिस सरकारी कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन 31 दिसंबर 2003 को या उससे पहले जारी किए गए थे, उन्हें ये फायदा मिलेगा. कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार, इस मुद्दे पर फैसला कानून मंत्रालय के जवाब आने के बाद होगा।


जानिए किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संसद में बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्र सरकार ने मामले को कानून मंत्रालय के अधीन कर दिया था. वित्तीय सेवा विभाग पेंशन ओर पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoP&PW) उन कर्मचारियों को NPS के दायरे से बाहर करने के संबंध में उचित निर्णय ले सकता है जिनकी भर्ती के लिए विज्ञापन 01 जनवरी 2004 को या उससे पहले जारी किया गया था और उन्हें पुरानी पेंशन योजना (OPS) के तहत कवर कर सकता है. अगर मामला सुलझता है तो पेंशन में बड़ा फायदा देखने को मिल सकता है।’

किसे नहीं मिलेगा पुरानी पेंशन का फायदा
केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय (Nityanand Rai) ने संसद में बताया कि सेंट्रल आर्म्‍ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Force) को पुरानी पेंशन योजना (Old pension Scheme) का फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने बताया कि सेंट्रल सिविल सर्विसेज पेंशन रूल्‍स 1972 के तहत पैरामिलेट्री स्‍टाफ को पेंशन और दूसरे बेनिफिट मिल रहे हैं।

Share:

Next Post

Corona: एक्टिव केस 15 हजार के पार, PM मोदी बुधवार को करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

Sun Apr 24 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश में कोविड-19 (Covid situation) की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों (chief ministers ) के साथ बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) मामले पर एक […]