बड़ी खबर व्‍यापार

केंद्र सरकार को 2जी सेवाएं चरणबद्ध तरीके से हटाना चाहिएः मुकेश अंबानी

मुंबई। ऑइल-टू-टेलिकॉम कॉनगलरेट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने सरकार से 2 जी दूरसंचार सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बंद करने का करने का आग्रह किया है।

रिलायंस जियो, आरआईएल का हिस्सा है, उसने अपनी 5जी नेटवर्क सेवाओं को विकसित करने पर काम शुरू कर दिया है और वह भारत में एकमात्र दूरसंचार ऑपरेटर है जिसके पास 2जी/ 3जी नेटवर्क और संबंधित ग्राहक आधार नहीं है। देश में पहली मोबाइल फोन कॉल की रजत जयंती के अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि 2जी दौर के फीचर फोन की वजह से ऐसे समय करीब 30 करोड़ उपभोक्ता मूल इंटरनेट सेवाओं से दूर हैं, जबकि भारत और कई अन्य देश 5जी के दौर में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि 2जी को अब इतिहास का हिस्सा बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। सरकार को इससे इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए और उचित कदम उठाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कंपनी आरआईएल का बाजार पूंजीकरण लगभग 13 लाख करोड़ के पास है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

अब सेना पर फिल्मांकन रक्षा मंत्रालय की एनओसी के बगैर नहीं

Sat Aug 1 , 2020
नई दिल्ली । कई फिल्मों और वेब सीरीज में सेना की गलत छवि पेश किए जाने को रक्षा मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। मंत्रालय ने इस बावत सेंसर बोर्ड और सूचना प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेने के बाद ही फिल्मों, वेब सीरीज या डॉक्यूमेंट्री […]